
BPSC की परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों की भीड़ है। शहर के होटल और लॉज सब फुल हैं। बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन के आस पास तो गुंजाइश ही नहीं है। पटना में परीक्षार्थियों की भीड़ को लेकर जब दैनिक भास्कर ने होटलों की पड़ताल की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। होटल एक्स्ट्रा तकिया के लिए 50 रुपए किराया मांग रहे हैं।
सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुरू हुई बैठक, जदयू नेता संजय झा बोले-बिहार में हम एक साथ |
दो बेड पर तीन लोग हो जाएंगे लेकिन तकिया का पैसा लगेगा
होटल को बताया गया कि हम तीन लोग हैं, BPSC का एग्जाम देने आए हैं। कमरा मिल जाएगा क्या? इस पर होटल के रिसेप्शनिस्ट ने बताया कि कमरा तो फुल है, लेकिन दो बेड का एक रुम मिल जाएगा। इसके लिए 850 रुपए देना होगा लेकिन तकिया लेंगे तो 50 रुपया अलग से देना होगा। बताया गया कि परीक्षा के कारण होटल में भीड़ है। कमरों की एडवांस में ही बुकिंग हो गई है।
1000 से नीचे नहीं है कोई कमरा
परीक्षा के कारण भीड़ है, लेकिन कमरा मिल जाएगा। एक कमरे का 1350 रुपया देना होगा। एक हजार का भी कमरा है लेकिन खाली नहीं है। परीक्षा के कारण लोग पहले ही आ गए हैं। दो दिनों तक भीड़ है, इस कारण से समस्या है। एक दो रूम खाली है वह भी भर जाएगा।