_1668441169095.jpeg)
वेतन समय पर स्कूल नहीं खुले तो हेडमास्टर नपेंगे, बिना सूचना गायब शिक्षक का वेतन भी कटेगा
पटना:निर्धारित समय से स्कूल नहीं खुले या फिर समय से पहले ही स्कूल बंद पाए जाने की स्थिति में संबंधित प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई होगी। बिना सूचना स्कूल से गायब रहने वाले शिक्षकों का वेतन काटा जाएगा। सरकारी स्कूलों में पढ़ाई व्यवस्था दुरूस्त कराने के लिए निरीक्षण तेज किया जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी को हर माह 11 और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को कम से कम 25 स्कूलों का निरीक्षण करना अनिवार्य किया गया है। बेस्ट प्लस एप से स्कूलों का निरीक्षण और मॉनिटरिंग किया जाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र भेजा है।
शिक्षकों की समस्याओं पर आंदोलन की तैयारी
प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में शनिवार को प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक की गई। बैठक में शिक्षकों की समस्याओं को लेकर कई बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। नवनियुक्त शिक्षकों का वेतन भुगतान व सेवा पुस्तिका संधारण, जिले में शिक्षकों के सम्मान के विरुद्ध निकाले गये डीईओ के पत्र पर आंदोलन की रणनीति बनाने, बकाया वेतन भुगतान की स्थिति, प्रोन्नति हेतु सामूहिक निर्णय और कार्ययोजना, अनुकंपा नियुक्ति, अनुग्रह राशि व इपीएफ से मिलने वाली लाभ, अप्रशिक्षित शिक्षकों के वेतन भुगतान की वर्तमान स्थिति, 15 प्रतिशत वेतन वृद्धि में व्याप्त त्रुटि पर चर्चा, नवनियुक्त शारीरिक शिक्षा और स्वास्थ्य अनुदेशक का वेतन भुगतान, ऐच्छिक स्थानांतरण करवाने हेतु महिला शिक्षिकाओं को एकजुट करने पर चर्चा, संघ की सदस्यता का अद्यतन स्थिति, संघ के प्रखंड व जिला सम्मेलन पर रणनीति, प्रशिक्षित शिक्षकों की वेतन विसंगति को दूर करने सहित कई बिन्दुओं पर चर्चा की गई। साथ ही आंदोलन की तैयारी की रणनीति बनाई गई।
मैट्रिक व इंटर बोर्ड 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन 23 तक
मांझागढ़। मैट्रिक व इंटर बोर्ड 2024 की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का रजिस्ट्रेशन 23 नवंबर तक होगा। प्राचार्य शमशाद अली ने बताया कि नवम वर्ग में एक हजार छात्र नामांकित हैं। उक्त सभी छात्र 2024 की मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। रजिस्ट्रेशन के लिए 320 रुपए का शुल्क निर्धारित है। विद्यालय प्रबन्धन की ओर से ही सभी का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। इंटर के छात्रों का रजिस्ट्रेशन 22 नवंबर तक किया जाएगा। विद्यालय के शिक्षक पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि करीब 650 छात्र विद्यालय में नामांकित हैं जिनका रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है 22 नवंबर तक निर्धारित शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन किया जाएगा