बड़ी खबरें

बरसों के बाद आखिरकार नियोजित शिक्षकों एवं पुस्तकालय अध्यक्षों को मिली खुशखबरी,615 करोड़ की हुई आवंटन सभी बकाया राशि का हो जाएगा भुगतान

बरसों के बाद आखिरकार नियोजित शिक्षकों एवं पुस्तकालय अध्यक्षों को मिली खुशखबरी,615 करोड़ की हुई आवंटन सभी बकाया राशि का हो जाएगा भुगतान

नियोजित शिक्षकों की ओर से शिक्षा मंत्री को दी बधाई। 
विहारशरीफ :
नवनियुक्त माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डा गणेश शंकर पाण्डेय नये शिक्षा मंत्री प्रो चन्द्रशेखर से भेंट कर उन्हें सूबे के नियोजित शिक्षकों की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

 उन्होंने शिक्षा मंत्री के आवास पर ही मीडिया को बताया कि नए शिक्षा मंत्री से सूबे के नियोजित शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों काफी आशान्वित हैं। क्योंकि बरसों बाद कोई शिक्षक प्रदेश का शिक्षा मंत्री बना है। उन्होंने कहा कि ऐसे भी ये शिक्षकों की |

 लोकतांत्रिक आन्दोलन का समर्थन बराबर किया है। ऐसे शिक्षक हितैषी | शिक्षाविद् राजनेता का शिक्षा मंत्री बनना शिक्षकों के लिए गौरव की बात है। शिक्षा मंत्री के आउट पुट के बयान पर उन्होंने कहा कि सूबे के नियोजित शिक्षक कुशलता एवं | ईमानदारी पूर्वक अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए सूबे में शिक्षा का अलख जगा रहें हैं, अब और मनोयोग से कार्य कर शिक्षा और शैक्षणिक व्यवस्था को दुरुस्त कर रहे हैं

 

यह भी पढ़ें - समान काम समान वेतन के साथ पुरानी पेंशन एवं राज्य कर्मी का दर्जा मिलेगा सीएम डिप्टी सीएम व शिक्षा मंत्री

सेकेंडरी - प्लसटू शिक्षकों के वेतन को 615 करोड़ जारी। 

पटना। राज्य में जिला परिषद एवं नगर निकाय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों तथा पुस्तकालयाध्यक्षों के वेतन भुगतान के लिए छह अरब 15 करोड़ 78 लाख 23 हजार 588 रुपये की राशि जारी हुई है। इस राशि से जिला परिषद एवं नगर निकाय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों तथा पुस्तकालयाध्यक्षों को तक के वेतनादि के आदेश शिक्षा विभाग चार महीनों यानी साथ बकायों का के उप सचिव अरशद फिरोज के हस्ताक्षर से जारी हुआ है।

 राशि की विमुक्ति से संबंधित आदेश के मुताबिक राशि का आवंटनादेश सीएफएमएस के माध्यम से शिक्षा विभाग के विशेष सचिव द्वारा निर्गत किया जायेगा। जिलावार आवंटित राशि का अनुश्रवण हर जिले में वहां के जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा किया जायेगा। जुलाई से लेकर चार माह के वेतनादि के साथ आगामी अक्टूबर होगा बकायों का भुगतान की विमुक्ति का भुगतान होगा। 
राशि होगा बकायों का भुगतान व्यय की गयी राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र निर्धारित अवधि में संबंधित जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा महालेखाकार को भेजा जायेगा। उसकी एक प्रति मदवार व्यय विवरणी के साथ शिक्षा विभाग के एसी डीसी कोषांग को भी उपलब्ध करायी जायेगी। राशि व्यय में मितव्ययिता बरती जायेगी तथा अन्य मदों में इसे खर्च नहीं किया जायेगा।

 

यह भी पढ़ें - 7th pay commission DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों के साथ राज्य कर्मी व शिक्षकों की बल्ले-बल्ले, महंगाई भत्ता बढ़ने की तारीख हुई तय, 4% पर लगी मुहर

स्कूल की कुर्सी तोड़ने पर प्रधानाध्यापक ने घर में घुसकर छात्र को पीटा। 

झाझा (जमुई): छात्र से कुर्सी टूटी तो प्रधानाध्यापक को गुस्सा आ गया। घर में घुस कर प्रधानाध्यापक ने बच्चे की पिटाई कर दी। मां ने रोकने का काफी प्रयास किया, लेकिन वे नहीं रुके। इसके विरोध में अभिभावकों व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) - 333 को जाम कर प्रदर्शन किया। मामला शहर के मध्य विद्यालय, सोहजाना के प्रधानाध्यापक संजय कुमार से जुड़ा है। विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक सूरज वर्णवाल व अन्य छात्रों के अभिभावकों ने बताया कि मंगलवार को मध्य विद्यालय, सोहजाना में सातवीं के छात्र सुभाष कुमार से किसी कारणवश कुर्सी टूट गई। 
शिक्षक के डर से वह घर भाग गया। इसकी सूचना प्रधानाध्यापक को मिली। वह बच्चे के घर पहुंच गए। रोकने का प्रयास करने पर बच्चे की मां को धकेलकर संजय कुमार घर के अंदर घुस गए और बच्चे की पिटाई की दी। ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रभारी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार यादव एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महेंद्र प्रसाद मौके पर पहुंचे तथा मामला शांत कर सड़क जाम को तोड़वाया।


Buy Amazon Product