
ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स के लिए यूएएन आधार लिंक करने की डेडलाइन बढ़ी।
कर्मचारी PROVIDE संगठन FUND INDIA भारत
अब 31 दिसंबर तक कर सकेंगे लिंक।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने इपीएफ अकाउंट को आधार से लिंक करने की डेडलाइन को बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दिया है। इससे पहले इसकी आखिरी तारीख 31 अगस्त थी । ईपीएफओ ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी है। अगर आपने 31 दिसंबर तक ईपीएफओ और आधार नंबर को लिंक नहीं किया तो आपके खाते में कंपनी की ओर से आने वाला कॉन्ट्रिब्यूशन रोक दिया जायेगा। इसके अलावा इससे आपको ईपीएफ अकाउंट से पैसा निकालने में भी परेशानी हो सकती है।
अगर ईपीएफ अकाउंट होल्डर का अकाउंट आधार से लिंक्ड नहीं है, तो वे ईपीएफओ की सर्विसेस का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे । ईपीएफओ एक्ट के तहत कर्मचारी की बेसिक सैलरी प्लस डीए का 12 फसद ईपीएफ अकाउंट में जाता है । तो वहीं, एम्प्लॉयर (कंपनी) भी कर्मचारी की बेसिक सैलरी प्लस डीए का 12 फीसदी कॉन्ट्रिब्यूट करती है। कंपनी के 12 फीसदी कॉन्ट्रिब्यूशन में से 3.67 फीसदी कर्मचारी के पीएफ अकाउंट में जाता है और बाकी 8.33 फीसदी कर्मचारी पेंशन स्कीम में जाता है । ईपीएफ अकाउंट पर सालाना 8.50 फीसदी ब्याज मिल रहा है । भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) में पंजीकृत होने के साथ ही कर्मचारी इस संगठन का सदस्य बन जाता है और इसके साथ ही उसे 12 अंकों का यूएएन।
बिहार बोर्ड ने जारी की इंटर की दूसरी मेधा सूची।
पटना: बिहार बोर्ड ने सोमवार को इंटर की दूसरी मेधा सूची जारी कर दी। प्रथम सूची पिछले माह जारी की गई थी। दूसरी मेधा सूची के आधार पर आगामी 17 सितंबर तक इंटर स्कूल-कालेजों में छात्र-छात्राओं का नामांकन होगा। दूसरी सूची में लगभग चार लाख छात्र-छात्राओं को शामिल किया गया है। सामान्यतः दूसरी सूची में द्वितीय श्रेणी से पास करने वाले छात्रों को शामिल किया गया है। दूसरी सूची के आधार पर एक बार फिर सोमवार से स्कूल- कालेजों में नामांकन तेज हो जाएगा।
बिहार बोर्ड ने कहा है कि वे गलतियों में आनलाइन सुधार कर सकते हैं। 17 तक भरे जाएंगे मैट्रिक के परीक्षा फार्म
आगामी 17 सितंबर तक मैट्रिक के परीक्षा फार्म भरे जाएंगे। बिहार बोर्ड ने इसके लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। पहले दस सितंबर तक परीक्षा फार्म भरने के लिए तिथि निर्धारित की गई थी। 13 से 17 तक परीक्षा फार्म भरने वाले छात्रों को 150 रुपये विलंब शुल्क देना होगा।