
राज्य परियोजना निदेशक, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद, पटना के पत्रांक 1917 दिनांक 12.03.2021 द्वारा "प्रवेशोत्वस-विशेष नामांकन अभियान" 08 मार्च- 20 मार्च 2021 तक आयोजित किया जा रहा है। प्रवेशोत्वस के दौरान बच्चों के नामांकन के लिए दिनांक 14 मार्च को रविवारीय अवकाश के दिन बच्चों के नामांकन हेतु विद्यालय खुले रहने का निदेश दिया गया है ।
अतः उक्त निदेश के आलोक में जिले के सभी प्रारंभिक/माध्यमिक /उच्च माध्यमिक विद्यालय दिनांक 14.03.2021 को रविवारीय अवकाश के दिन भी अन्य दिनों के भांति खुले रहेगें।
बिहार के साढे चार लाख नियोजित शिक्षकों को 1 अप्रैल से वेतन वृद्धि के साथ होगा भुगतान। -
सभी संबंधित विद्यालय प्रधान उक्त दिनों को विद्यालय खोल कर चिन्हित अनामांकित/ छीजित बच्ो का नामांकन लेगें।