
पटना। राज्य में वैसे जिन्होंने राष्ट्रीय प्रतिभा खोज (प्रारंभिक) परीक्षा एवं राष्ट्रीय आय- सह-मेधा छात्रवृत्ति योजना परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं का आवेदन ऑनलाइन वेरिफाई नहीं किया है। इसके लिए गुरुवार तक अंतिम दिन है। उसके बाद पोर्टल बंद कर दिया जायेगा। अंतिम तिथि तक संबंधित सभी छात्र-छात्राओं के आवेदन ऑनलाइन वेरिफाई नहीं होने पर संबंधित जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों अनुशासनिक काररवाई होगी। पर इस बाबत राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक गिरिवर दयाल सिंह द्वारा सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं।
दरअसल, 24 जनवरी को होने वाली राष्ट्रीय प्रतिभा खोज (प्रारंभिक) परीक्षा, 2021 एवं राष्ट्रीय आय-सह-मेधा छात्रवृत्ति योजना परीक्षा, 2021 में शामिल होने वाले छात्राओं को वेबसाइट पर छात्र- ऑनलाइन अप्लाई एवं प्रधानाध्यापकों द्वारा ऑनलाइन वेरिफाई करने की अंतिम तिथि 24 दिसंबर थी। लेकिन, उस दिन तक तकरीबन 20 हजार छात्र-छात्राओं के आवेदन पत्रों को संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों द्वारा वेरिफाई नहीं किया गया था।
इसके मद्देनजर आवेदन पत्रों को वेरिफाई करने के साथ ही अयोग्य परीक्षार्थियों को रिजेक्ट करने के निर्देश दिये गये थे। इसके लिए 31 दिसंबर तक की तिथि तय की गयी। बावजूद, प्रधानाध्यापकों द्वारा न आवेदन पत्रों को वेरिफाई किया गया है और न ही अयोग्य परीक्षार्थियों को रिजेक्ट किया गया है।