
स्कूलों के 62 हजार शिक्षकों को वेतन वृद्धि का मिलेगा लाभ।राजकीयकृत प्रारंभिक स्कूलों के कार्यरत सहायक शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों को एमएसीपीएस 2010 के तहत 1 जनवरी 2009 के प्रभाव से वित्तीय लाभ शुक्रवार को राज्य कैबिनेट ने यह निर्णय लिया। इससे प्रारंभिक स्कूलों के लगभग 62 हजार नियमित सहायक शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों को लाभ मिलेगा। इससे प्रारंभिक शिक्षकों को भी 10 साल, 20 साल और 30 साल में वित्तीय उन्नयन (वेतन वृद्धि) का लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़ें - अब नहीं बंद होगा शिक्षकों का वेतन शिक्षा विभाग ने लिया अहम फैसला ऐसे मिलेंगे वेतन।
फिर अटक रही स्कूलों में 90762 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया।
शिक्षक बहाली: विभाग ने निर्वाचन आयोग से पूछा तो मिला जवाब- कोर्ट का कोई आदेश है?
पटना:प्रारंभिक स्कूलों में 90762 शिक्षकों की बहाली एक बार फिर अटकती दिख रही 24 अगस्त से पंचायत चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू हो गई। दूसरे चरण के लगभग 1100 नियोजन इकाइयों की लगभग 10 हजार पदों के लिए एक लाख से अधिक अभ्यर्थियों के काउंसिलिंग का मामला अब भी उलझा हुआ है। शिक्षा विभाग ने राज्य निर्वाचन आयोग से अनुमति मांगी तो इस पर आयोग ने शिक्षा विभाग से जानकारी मांगी कि बहाली मामले पर न्यायालय का कोई आदेश है क्या? अब शिक्षा विभाग आयोग को जवाब भेज रहा है कि शिक्षक बहाली की प्रक्रिया 2019 से चल रही है।
यह भी पढ़ें - सरकारी कर्मचारियों को मिला बड़ा तोहफा, 45 हजार रुपये से बढ़कर 1.25 लाख हुई राशि।
चिट्ठी-पत्री में उलझी भर्ती
संभावना शिक्षा विभाग से पंचायती राज और अब निर्वाचन आयोग में घूम रहे सहमति मामले पर पत्राचार से संभावना है कि पंचायत चुनाव के बाद ही काउंसिलिंग प्रक्रिया पूरी हो ।
हकीकत सरकारी अधिकारी और कर्मचारी 8 पंचायत चुनाव में फंसे हैं। शिक्षा विभाग में ने पिछले दो चरणों में चयनित 38 हजार अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र की जांच 30 अक्टूबर तक पूरा करने का डेटलाइन तय कर दिया