
उपर्युक्त विषयक आपके द्वारा उपलब्ध कराये गये वेतन मांग पत्र के आधार पर समग्र शिक्षा अन्तर्गत कार्यरत प्रारंभिक शिक्षकों का माह अगस्त 2021 के वेतन भुगतान हेतु आवश्यक राशि रू0 910,69,58,464 /- (रू0 नौ अरब दस करोड़ उन्हत्तर लाख अन्ठावन हजार चार सौ चौसठ मात्र) आपको उपलब्ध करायी जा रही है, जिसमें SSA मद से रू० 7.83,30,10,000/- एवं GOB मद से रू0 1,27,39,48,464 /-शामिल है (जिलावार विवरणी सलग्न)
यह भी पढ़ें - पटना उच्च न्यायालय ने मुख्य सचिव से कार्रवाई रिपोर्ट तलब शिक्षक अब क्या करें?
उपर्युक्त संदर्भ में निदेश दिया जाता है कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) एवं आपके कार्यालय में प्रारंभिक शिक्षक वेतन हेतु पूर्व से अवशेष राशि का अपने स्तर से समीक्षा करते हुए एवं शिक्षक वेतन हेतु मुख्यालय से निर्गत पूर्व के निदेशों का अनुपालन करते हुए राशि प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर वेतन भुगतान कर राज्य कार्यालय को सूचित करना सुनिश्चित करेंगे।