
सचिव के नेतृत्व में टीम घूम-घूम करती रही जांच।
गया। जिले की शिक्षा व्यवस्था कैसी चल रही है, स्कूलों की स्थिति क्या है, योजनाओं की रफ्तार क्या है, इन तमाम चीजों की जांच-पड़ताल होती रही। बुधवार को शिक्षा विभाग की टीम सचिव असंगबा चुबा आओ के नेतृत्व में घूम-घूम कर जांच व समीक्षा करती रही। पटना से आयी अधिकारियों की टीम जिले के कई स्कूलों में जांच के लिए पहुंची। इस दौरान सचिव अधिकारियों को लगातार निर्देश देते रहे। अधिकारियों को सचिव का निर्देश: शिक्षा विभाग के सचिव और परियोजना निदेशक असंगबा चुबा आओ, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी इमत्याज आलम, अपर राज्य स्कूलों का भ्रमण पटना से आयी शिक्षा विभाग की टीम जिले के अधिकारियों के साथ कई स्कूलों की जांच करने पहुंची।
टिकारी के मक्पा कस्तुरबा स्कूल, उ.उ.वि. केवाली नगर प्रखंड और जग्गूलाल हाई स्कूल कुजापी की जांच करने सचिव पहुंचे। इस दौरान सचिव, टॉयलेट से लेकर स्कूल की साफ- सफाई पर निर्देश देते रहे। वहीं अपर राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमारी के नेतृत्व में मध्य विद्यालय खटका सहित कई विद्यालयों की जांच हुई। अपर राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी शाहिद मोबिन, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजदेव राम, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी शिवशंकर प्रसाद सहित कई अधिकारियों की टीम अन्य स्कूलों की भी जांच होगी।
स्कूलों का भ्रमण, पटना से आई टीम ने किया निरीक्षण।
पटना से आयी शिक्षा विभाग की टीम जिले के अधिकारियों के साथ कई स्कूलों की जांच करने पहुंची। टिकारी के मक्या कस्तुरबा स्कूल. उ. उ. वि. केवाली नगर प्रखंड और जग्गूलाल हाई स्कूल कुजापी की जांच करने सचिव पहुंचे। इस दौरान सचिव, टॉयलेट से लेकर स्कूल की साफ-सफाई पर निर्देश देते रहे। वहीं छात्रों से भी रू- ब-रू होते रहे। जग्गू लाल हाई स्कूल कुजापी के छात्रों से किताब से लेकर ड्रेस सहित कई चीजों के बारे में जानकारी लेते रहे। वहीं अपर राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमारी के नेतृत्व में मध्य विद्यालय खटका सहित कई विद्यालयों की जांच हुई। अपर राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी शाहिद मोबिन, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजदेव राम, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी शिवशंकर प्रसाद सहित कई अधिकारियों की टीम अन्य स्कूलों की भी जांच की।
डीपीओ का कोरोना चर्चा में।
एक तरफ अधिकारियों की पूरी टीम जांच के लिए गया पहुंची थी, सारे अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी रद्द थी, तो दूसरी तरफ अचानक सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ असगर आलम खां के कोरोना संक्रमित होने की चर्चा होने लगी। जब डीईओ से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि डीपीओ ने आवेदन दिया है। वे बीमार हैं। स्वस्थ होते ही काम पर आ जाएंगे।
यह भी पढ़ें - नियोजित शिक्षकों के पुरानी पेंशन योजना के साथ-साथ वेतनमान हो सकेगा लागू
फर्जी डिग्री वालों की बर्खास्तगी की कार्रवाई शुरू।
मुजफ्फरपुर | अमान्य डिग्री के साथ ही फर्जी टीईटी पर बहाल शिक्षकों की कार्य अवधि के वेतन भुगतान को लेकर जिला स्तर पर कार्यवाही शुरू की गई है। डीपीओ स्थापना प्रफुल्ल कुमार मिश्र ने सभी बीईओ को इस संबंध में बुधवार को निर्देश दिया है। उपस्थिति पंजी साक्ष्य के साथ मांगी है। इसके साथ ही ऐसे शिक्षकों की बर्खास्तगी को लेकर भी कार्रवाई शुरू की है। डीपीओ स्थापना ने सभी बीईओ से इन शिक्षकों को हटाने को लेकर अब तक की गई कार्यवाही की दो दिन के अंदर साक्ष्य के साथ रिपोर्ट मांगी है। बता दें कि जिले में 128 शिक्षकों की सूची सौंपी गई है। डीपीओ स्थापना ने बताया कि अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिया है कि किसी प्रकार की अनियमितता या अमान्य संस्था की डिग्री पर बहाल नियोजित शिक्षकों की कार्य अवधि का वेतन भुगतान किया जाना है