
मशरक प्रखंड मुख्यालय के स्टेशन रोड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय आश्रम में सोमवार को शिक्षकों के उपस्थित नहीं रहने पर विद्यालय में पहुंचे छात्र थाने पर पहुंच गये। इसके पहले उन्होंने दूसरा ताला भी गेट पर लगा मामले में बताया गया है कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय आश्रम में सोमवार को 12 बजे तक कोई भी शिक्षक नहीं पहुंचे थे। इससे परेशान छात्रों ने सीधे थानाध्यक्ष राजेश कुमार के पास पहुंच शिकायत दर्ज कराई। बच्चों की शिकायत को थाना पुलिस ने गंभीरता पूर्वक सुना और समाधान के लिए संबंधित पदाधिकारियों को फोन पर जानकारी दी।
मौके पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि स्टेशन रोड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बच्चों ने शिक्षकों की उपस्थिति नहीं होने से उनके द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है जिसके आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी के पास मामलों की जानकारी दी गई।
बीईओ ने थानाध्यक्ष के साथ स्कूल का लिया जायजा।
चैनपुर में विद्यालय जांच कर रही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी को डीईओ अजय कुमार सिंह ने वस्तुस्थिति का जायजा ले कार्रवाई का निर्देश दिया। थानाध्यक्ष के साथ स्कूल पहुँची बीईओ ने गेट का ताला | खुलवाया । तबतक कोई भी शिक्षक विद्यालय नहीं पहुँचे। विद्यालय प्रधान संजय कुमार से सम्पर्क करने पर चुनाव ड्यूटी में होने एवं विद्यालय का प्रभार अमित कुमार को देने की बात बताई गई। विद्यालय में 9 शिक्षक व 4 रसोइया के एक साथ अनुपस्थित होने से विभाग भी हैरान हुआ। हालांकि शिक्षिकाओं ने विशेषावकाश पर होने की बात बताई। बीईओ मशरक ने विद्यालय प्रधानाचार्य समेत सभी | शिक्षकों एवं रसोइया पर कार्रवाई की बात कहते हुए स्पष्टीकरण मांगा। अधिकारी ने कहा कि विद्यालय पूरी | तरह बन्द कर सभी शिक्षकों का एक साथ नहीं आना गंभीर मामला है। दोषियों पर कार्रवाई तय है।