.jpeg)
विश्वविद्यालयों में 31 मई तक गर्मी छुट्टी का निर्णय
1) मई में प्रस्तावित परीक्षाएं भी जून में ही होगी।
2)पहले 1 से 30 जून तक घोषित थी गर्मी छुट्टी।
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की भयावहता को देखते हुए राज्यपाल सह कुलाधिपति फागू चौहान ने मई में ही राज्य के विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में गर्मी की छुट्टी तय कर दी है। इस बार एक से 31 मई तक गर्मी की छुट्टी रहेगी। इसको लेकर सभी विश्वविद्यालयों को निर्देश जारी कर दिया है।
पहले जून में विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में गर्मी की छुट्टी घोषित थी । गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने 15 मई तक प्रदेश के सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया है। इस स्थिति को देखते हुए राज्यपाल सह कुलाधिपति ने छात्रहित में शुक्रवार को यह निर्णय लिया। राज्यपाल सह- कुलाधिपति फागू चौहान के निर्देश पर अब राज्य के सभी विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में 01 मई 2021 (शनिवार) से 31 मई 2021 तक गर्मी की छुट्टी रहेगी ।
पहले राज्यपाल सचिवालय द्वारा जारी छुट्टी कैलेंडर में यह छुट्टी 01 जून 2021 से 30 जून 2021 तक घोषित थी। इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार यदि मई में कोई परीक्षा प्रस्तावित हो तो उन्हें 01 जून 2021 से 15 जून, 2021 तक संपन्न करा ली जाएगी । आदेश में कहा गया है कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।