.jpeg)
बिहार पटना :- नियोजित शिक्षकों के बकाए अंतर वेतन भुगतान हेतु सभी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी से advise की मांग की गई है ।
आपको बता दे कि बिहार के नियोजित शिक्षकों को बिहार सरकार 1 अप्रैल 2021 से मूल वेतन में 15 फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान किया था जिसका भुगतान जनवरी 2022 से किया गया। अप्रैल 2021 से दिसंबर 2022 तक का अंतर वेतन अभी भी नियोजित शिक्षकों का बकाया ही है।
शिक्षक संघो के अथक प्रयास के बावजूद कई जिलों के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ने सभी प्रखण्ड के प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी से advise की मांग की है।
अब लगभग एक सप्ताह के अंदर नियोजित शिक्षकों के अंतर वेतन का भुगतान हो जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार नियोजित शिक्षकों को अंतर वेतन के रूप में लगभग 30000 से 45000 हज़ार तक का भुगतान होगा ।
46 हजार दिव्यांग स्कूल से बाहर, अब नामांकन
1) शिक्षा परिषद के सर्वे में कुल एक लाख 87 हजार 365 दिव्यांग बच्चे मिले
पटना। राज्य भर का हर दिव्यांग बच्चा स्कूल जाए, इसके लिए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने सर्वे करवाया है। सर्वे में राज्य भर से 46 हजार ऐसे दिव्यांग बच्चे चिह्नित किये गये जो स्कूल से बाहर हैं। ऐसे बच्चों को चिह्नित कर उनका स्कूल में नामांकन करवाया जा रहा है।
ज्ञात हो कि यू-डायस के अनुसार राज्य भर में एक लाख 41 हजार दिव्यांग बच्चे नामांकित हैं लेकिन जब सर्वे किया गया तो एक लाख 87 हजार 365 दिव्यांग बच्चों की संख्या हो गई है। सर्वे की मानें तो कुल एक लाख 87 हजार 365 दिव्यांग बच्चों में 50 हजार बच्चे केवल मानसिक और लो विजन (कम दिखाई देना) वाले हैं। राज्य भर में इनकी संख्या सबसे ज्यादा है। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद सूत्रों की मानें तो मानसिक और लो विजन के अलावा नेत्रहीन, अस्थि और बहरापन वाले दिव्यांग बच्चे भी काफी संख्या में हैं ।