.jpeg)
निदेशक से मिले शिक्षक, मिला भरोसा
पटना । प्राथमिक शिक्षा निदेशक रवि प्रकाश से बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल मिला।प्रतिनिधिमंडल ने प्राथमिक शिक्षा निदेशक के साथ शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर बात की। उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक के पद पर पदस्थापन के पश्चात मध्य विद्यालयों के प्रभार, सर्व शिक्षा अभियान मद से वेतन भुगतान पाने वाले शिक्षकों का एचआरएमएस सिस्टम में डाटा अपलोड करने, एमएसीपी के तहत प्रधानाध्यापकों के द्वितीय उन्नयन के पश्चात वेतन निर्धारण एवं एनआईओएस से उत्तीर्ण शिक्षकों की सेवा जैसे मुद्दों पर प्रतिनिधिमंडल की वार्ता हुई । प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने प्रतिनिधिमंडल को सकारात्मक आश्वासन दिया है। बांका में आगामी तीन मार्च से पांच मार्च तक आयोजित होने वाले शिक्षा-शिक्षक सम्मेलन में में भी प्राथमिक शिक्षा निदेशक को आमंत्रित किया गया। उसमें शामिल होने के लिए शिक्षकों को विशेष आकस्मिक अवकाश देने का भी उन्होंने आश्वासन दिया । प्रतिनिधिमंडल में बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार, वरीय उपाध्यक्ष रामअवतार पांडे, उपाध्यक्ष घनश्याम प्रसाद यादव एवं महासचिव नागेंद्रनाथ शर्मा शामिल थे।
यह भी पढ़ें - नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा के साथ ग्रुप बीमा मिलनी चाहिए
पुरानी पेंशन योजना के लिए निकलेगी रथयात्रा
पटना । पुरानी पेंशन योजना के लिए देश में चार स्थानों से शुरू होने वाली रथ यात्रा को शिक्षक सफल बनायेंगे। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आंदोलनात्मक कार्यक्रम के तहत देश में चार स्थानों से रथ यात्रा निकलेगी। रथ यात्र गुवाहाटी से जोरहाट आसाम, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, झारखंड, बिहार एवं उत्तर प्रदेश होते हुए दिल्ली जायेगी। बिहार में रथ यात्रा को सफल बनाने का फैसला बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की रविवार को हुई बैठक में लिया गया। इसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष ब्रजनंदन शर्मा ने की। कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार ने संचालन किया। इसमें संगठन के वरीय उपाध्यक्ष नूनूमणी सिंह, रामअवतार पांडेय, महासचिव नागेंद्रनाथ शर्मा, उपाध्यक्ष घनश्याम यादव, महादेव मिश्र, उप महासचिव दिनेश सिंह, कोषाध्यक्ष अयोध्या पासवान, मोहम्मद जमीरउद्दीन, सचिव रामभूषण उपाध्याय, प्रवक्ता प्रेमचंद्र सहित सभी राज्य कार्यसमिति के सभी सदस्य, सभी जिलों अध्यक्ष एवं प्रधान सचिव, सभी प्रमंडलों के अध्यक्ष एवं प्रधान सचिव उपस्थित थे
यह भी पढ़ें - शिक्षकों के वेतन को 11.51 करोड़ की राशि जारी एरिया के साथ वेतन का जल्द होगा भुगतान
रथ यात्रा के माध्यम से पुराने शिक्षकों की भांति वेतनमान और सेवा शर्त, छठे वेतन आयोग की विसंगति को दूर करते हुए सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा का लाभ एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से शिक्षा और शिक्षक विरोधी प्रावधानों को हटाने की मांग , भी शामिल है। संगठन का राज्य भर में अंचल से लेकर जिला तक का चुनाव कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इसे यथाशीघ्र पूरा करने का निर्णय लिया गया, ताकि जल्द से जल्द राज्य संघ का चुनाव हो सके। अखिल भारतीय शैक्षिक संघ का आगामी 29 एवं 30 अप्रैल 2023 को बोधगया में होने वाला महाधिवेशन को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। तय हुआ कि अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ का आगामी 11, 12 एवं 13 जून को गुजरात के महाधिवेशन को बिहार से भारी संख्या में शिक्षक अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर सफल बनायेंगे।