
पोषण अभियान के अन्तर्गत राष्ट्रीय पोषण माह (01 से 30 ) सितम्बर 2021 को जन आन्दोलन के रूप में मनाये जाने के संबंध में संयुक्त सचिव, शिक्षा मंत्रालय, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग,भारत सरकार से प्राप्त निदेश के आलोक में इस वर्ष भी पोषण अभियान अन्तर्गत चतुर्थ राष्ट्रीय पोषण माह 01 30 सितम्बर 2021 का आयोजन किया जा - रहा है। इसके अन्तर्गत पोषण के प्रति जागरूकता हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कोविड- 19 के प्रोटोफॉल के तहत कराया जाना है। गतिविधियों के आयोजन के संबंध में विस्तृत जानकारी निदेशालय पत्रांक 1224 दिनांक- 31.08.2021 एवं पत्रांक- 1259 दिनांक 07.09.2021 के द्वारा पूर्व में दी जा चुकी है।
उपरोक्त पत्र में वर्णित गतिविधियों के साथ साथ वर्तमान में भारत सरकार के प्रासंगिक पत्र के माध्यम से यह निर्देश प्राप्त हुआ है कि पोषण माह मनाये जाने के क्रम में समाज के वंचित वर्ग में आने वाले कम-से-कम एक बच्चे को पोषणयुक्त भोजन हेतु आमंत्रित कराया जाने का प्रावधान किया जाय। इससे समाज में सिर्फ बच्चों को पोषण स्तर को समझ विकसित ही नहीं होगा, बल्कि यह कार्य एका समाजिक जिम्मेदारी भी है। इस गतिविधि को निदेशानुसार 17 से 30 सितम्बर के बीच किया जाना है।
अत: उक्त के आलोक में निर्देशित किया जाता है कि पोषण माह के सफल क्रियान्वयन हेतु आप अपने स्तर से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी/ विद्यालय प्रभारी के माध्मय से संबंधित गतिविधियों में अधिक से अधिक छात्रों को भाग लेने हेतु प्रेरित करेंगे।