.jpg)
नई दिल्ली :- केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक आज शाम 4 बजे लाइव वेबिनार के जरिए शिक्षकों के साथ बातचीत करेंगे. उम्मीद की जा रही है कि शिक्षा मंत्री लाइव वेबिनार में कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए आगामी 2021 सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं (CBSE Board Exams) पर चर्चा करेंगे और सोशल मीडिया पर छात्रों और शिक्षकों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के संचालन, कार्यक्रम से संबंधित जानकारी देंगे.
बीते दिन एक बार फिर शिक्षा मंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी कि वे आज 4 बजे लाइव आकर बोर्ड परीक्षा से संबंधित सवालों के जवाब देंगे. कुछ शिक्षकों ने CBSE बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए "क्लैरिटी" देने के लिए शिक्षा मंत्री से सवाल किए हैं. जबकि कुछ ने परीक्षा रद्द करने के लिए कहा है. वहीं, कुछ शिक्षकों ने पूछा है कि प्रैक्टिकल परीक्षा कैसे आयोजित की जाएगी.अपने पिछले वेबिनार में छात्रों द्वारा पूछे गए इसी तरह के एक प्रश्न का उत्तर देते हुए रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा था कि अगर छात्र अपने स्कूलों में लैब का काम करने के लिए नहीं जा सकते हैं, तो प्रैक्टिकल परीक्षा के विकल्पों पर विचार किया जाएगा.