बड़ी खबरें

कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी, इस दिन जारी होगी नोटिफिकेशन हो जाएंगे 42% डीएकर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी, इस दिन जारी होगी नोटिफिकेशन हो जाएंगे 42% डीए राज्य के लाखों शिक्षकों को होली से पहले मिलेगा दोहरा तोहफा 106 करोड़ का आवंटनराज्य के लाखों शिक्षकों को होली से पहले मिलेगा दोहरा तोहफा 106 करोड़ का आवंटन महागठबंधन की सरकार नियोजित शिक्षकों को समान काम समान वेतन एवं पुरानी पेंशन कैबिनेट से जल्द मंजूरी मिलेमहागठबंधन की सरकार नियोजित शिक्षकों को समान काम समान वेतन एवं पुरानी पेंशन कैबिनेट से जल्द मंजूरी मिले राज्य के लाखों नियोजित शिक्षकों को 50 प्रतिशत प्रोन्नति एवं राज्य कर्मी का दर्जा का जल्द घोषित हो शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखरराज्य के लाखों नियोजित शिक्षकों को 50 प्रतिशत प्रोन्नति एवं राज्य कर्मी का दर्जा का जल्द घोषित हो शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर नियोजित शिक्षकों के ट्रांसफर की प्रक्रिया जल्द होगी वरीयता व प्रोन्नति  के साथ नियोजित शिक्षकों के ट्रांसफर की प्रक्रिया जल्द होगी वरीयता व प्रोन्नति के साथ साढे  चार लाख नियोजित शिक्षकों को 15% सहित सभी प्रकार के एरियर भुगतान 1 सप्ताह के अंदर होगा जान ले कैसेसाढे चार लाख नियोजित शिक्षकों को 15% सहित सभी प्रकार के एरियर भुगतान 1 सप्ताह के अंदर होगा जान ले कैसे

चुनावी वादों पर अमल शुरू, नीतीश कैबिनेट की हर बैठक में नौकरी को प्राथमिकता, अब तक इतने पद किए गए मंजूर

चुनावी वादों पर अमल शुरू, नीतीश कैबिनेट की हर बैठक में नौकरी को प्राथमिकता, अब तक इतने पद किए गए मंजूर

विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Chunav) के दौरान बिहार में रोजगार (Bihar me Rojgar) का मुद्दा छाया हुआ था. राजनीतिक दलों के द्वारा अलग- अलग दावे किए जा रहे थे. जब नीतीश कुमार (CM Nitish kumar) के नेतृत्व में बिहार में सरकार (Bihar Govt.) बनी तो बिहार में नौकरी (Bihar me Naukri) की बात फिर से उठी.

अब तेजप्रताप ने कोरोना वैक्‍सीन लगवाने के लिए रखी शर्त, बोले-पहले मोदी जी लगवाएं फिर हम भी लगवा लेंगे टीका

पहली कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 20 लाख लोगों को रोजगार देने का फैसला लिया गया है. अगले पांच साल में ये रोजगार दिया जाएगा. दूसरी कैबिनेट बैठक में 250 पदों के लिए स्वीकृति दी गई वहीं तीसरी में 32, चौथी में 44 और बीते मंगलवार को हुई पांचवीं में 169 पदों को स्वीकृति बिहार सरकार की ओर से की दी गई है.

 

बीते मंगलवार को कैबिनेट बैठक में 14 विभागों में गैर शैक्षणिक कर्मियों के कुल 26 पदों के सृजन के संबंध में स्वीकृति दी गई है. वहीं, क्षेत्रीय जिला अभियोजन कार्यालयों एवं अनुमंडल अभियोजन कार्यालयों के लिए विभिन्न कोटि के कुल 143 अतिरिक्त पदों के सृजन एवं पुनर्गठन की मंजूरी दी गई है. इसी बैठक में होमगार्ड जवानों को ग्रेड पे 2000-2400 और 2800 के ग्रेड पे का लाभ देने का फैसला हुआ.इससे पहले नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल की दूसरी बैठक में कुल 205 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई थी. उसमें कई सब जज न्यायालय के लिए विभिन्न कोटि के 128 अराजपत्रित कर्मियों के पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई थी.

 

वहीं, इसके बाद अगले कैबिनेट की बैठक में गया जिले के शेरघाटी अनुमंडल के डोभी थाना के ग्राम बहेरा में ओपी का सृजन और उसके संचालन के लिए कुल 32 पदों के सृजन को स्वीकृति दी गई थी. इसी कैबिनेट में बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अधीन आईटी मैनेजर के एक पद को स्वीकृति दी गई थी.


Buy Amazon Product