
पटना । राज्य के सभी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों को स्पोर्ट्स एवं फिजिकल एजुकेशन के लिए 25-25 हजार रुपये मिलेंगे। इसके लिए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने नया खाता खोलने के लिए माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों की सूची जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (प्रारंभिक एवं समग्र शिक्षा) से मांगी है।
यह भी पढ़ें - राज्य के 38 जिलो में इन सभी सरकारी स्कूलों के शिक्षकों पर कार्रवाई की लिस्ट हुई जारी।
अनुकरणीय स्कूलों के बच्चों की होगी कौशल परीक्षा
हर जिले से 9वीं- 10वीं के सौ-सौ बच्चे परीक्षा में बैठेंगे ' तैयारी को लेकर शिक्षकों की कार्यशाला सात से।
पटना। अनुकरणीय स्कूलों के 9वीं एवं 10वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं की कौशल परीक्षा होगी। इसमें हर जिले के अनुकरणीय विद्यालयों के 9वीं एवं 10वीं के सौ-सौ बच्चे शामिल होंगे। यह परीक्षा राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान परिषद द्वारा विकसित टूल के माध्यम से होगी। इसकी तैयारी के लिए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने सात से 10 दिसंबर की अवधि में कार्यशाला आयोजित की है। इसमें हर जिले के गुणवत्ता शिक्षा समन्वयक के साथ अनुकरणीय स्कूलों के प्रधानाध्यापक एवं नोडल शिक्षक शामिल होंगे। सात दिसंबर को अररिया, अरवल, औरंगाबाद, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, बक्सर, दरभंगा, पूर्वी चंपारण एवं गया, आठ दिसंबर को गोपालगंज जमुई, जहानाबाद, कैमूर, कटिहार, खगड़िया, किशनगंज, लखीसराय, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर एवं मुजफ्फरपुर, नौ दिसंबर को नालंदा, नवादा, पटना, पूर्णिया, रोहतास एवं सहरसा तथा 10 दिसंबर को समस्तीपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, सिवान, सुपौल, वैशाली, पश्चिम चंपारण, शेखपुरा एवं सारण के गुणवत्ता शिक्षा समन्वयक के साथ अनुकरणीय स्कूलों के प्रधानाध्यापक एवं नोडल शिक्षक कार्यशाला में शामिल होंगे। इस बाबत बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं। राज्य में पचास अनुकरणीय स्कूल हैं। इसमें पटना के बांकीपुर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (पटना हाई स्कूल), देवोपद चौधरी स्मारक (मिलर) उच्च माध्यमिक विद्यालय, टी. के. घोष एकेडमी, सर गणेशदत्त उच्च माध्यमिक विद्यालय, श्रीगणेश उच्च माध्यमिक विद्यालय (बख्तियारपुर) एवं आरएसएम रेलवे एडेड उच्च विद्यालय (मोकामा घाट), समस्तीपुर के विद्यापति उच्च विद्यालय (मउवाजिदपुर दक्षिण), उच्च विद्यालय (सरायरंजन) एवं छत्रधारी उच्च विद्यालय (दलसिंहसराय) अररिया के उच्च विद्यालय (अररिया), अरवल के बालिका उच्च विद्यालय (अरवल), औरंगाबाद का अनुग्रह इंटर विद्यालय (औरंगाबाद), बांका के एस. एस. बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय (बांका), बेगूसराय के बीएसएस कॉलेजिएट प्लस टू विद्यालय (बेगूसराय)
,