Education
Aditya Raj
a month ago
4 views

ज्ञात हो कि 15% सहित सभी प्रकार के एरियर भुगतान के लिए आवंटन जारी हो चुका है।
जिला शिक्षा कार्यालय भी इस संबंध में सक्रिय है। चाहे वो D. A. वृद्धि का एरियर हो चाहे लंबित वेतन का एरियर हो, त्रुटिपूर्ण वेतन भुगतान का अंतर वेतन हो, प्रशिक्षण अंतर वेतन हो या जिस भी मद का एरियर हो। जिला शिक्षा कार्यालय सब बनाकर लगभग तैयार कर चुका है। केवल 15% वाला कल से बनना शुरू होगा। एक हफ्ते में सब एरियर बनकर तैयार हो जाएगा। होली के पूर्व सभी शिक्षकों का एरियर हर परिस्थिति में भुगतान हो जाने की पूर्ण संभावना है।