
शिक्षा पर 8 प्रतिशत की वृद्धि सरकार जरूर की है लेकिन हमारी मांग समान काम समान वेतन के लिए अतिरिक्त बजट की व्यवस्था करती तो सरकार बधाई की पात्र होती l पूरन कुमार, प्रदेश अध्यक्ष
बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक (संघ ) मूल के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री पुरन कुमार जी ने प्रदेश के नियोजित शिक्षकों की लंबित आवंटन को लेकर अभी अभी राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी (वेतन प्रभारी) माननीय श्री संजय कुमार जी से दूरभाष से संपर्क कर जानकारी ली l
बिहार का बजट पेश में उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने नियोजित शिक्षकों के लिए क्या कहा जान ले।
माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री पुरन कुमार जी ने जानकारी दी कि लंबित वेतन (हड़ताल अवधि+जनवरी+फ़रवरी+अन्य बकाया एरियर आदि) भुगतान हेतु केन्द्रांश+राज्यांश राशि प्राप्ति के उपरांत महालेखाकार के यहां भेजी गई थी परंतु कुछ तकनीकी कारणों से वापस हो गई थी, सुधार कर पुनः AG को भेज दी गई है
माननीय राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी महोदय द्वारा एक सप्ताह में परियोजना को राशि निर्गत करने की संभावना जताई है
वहीं प्रदेश के सभी जिलों से लंबित अंतर वेतन, बकाया राशि, एरियर की मांग पत्र अविलंब राज्य परियोजना को उपलब्ध कराने की निर्देश दिया l
प्रदेश के सभी सम्मानित संघीय पदाधिकारियों से अपील है कि अपने अपने प्रखंडों में उक्त लंबित एरियर संबन्धित फॉर्म को भर कर फ़रवरी 2021 के अंत तक हर हाल में राज्य परियोजना को उपलब्ध कराने की कोशिश करें ताकि ससमय आवश्यकता अनुसार राशि जिलों को आवंटित किया जा सकें l
उक्त कार्यों के लिए प्रत्येक जिले के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ( स्थापना), जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (SSA) पर जल्द डिमांड पत्र भेजने का दबाव बनाने का प्रयास करेंगे l
धन्यवाद
पूरन कुमार
प्रदेश अध्यक्ष
द्वारा:-
प्रमोद कुमार
मीडिया प्रभारी
बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ मूल