
सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी ।
सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी।
School Leadership Academy बिहार के तहत दिनांक-13.01.2023 को आयोजित होनेवाले Webinar में भाग लेने के संबंध में।
राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन संस्थान, नई दिल्ली के पत्रांक- F-No.-25/1/NIEPA- NCSL/SLA/2022: दिनांक- 05.09.2022 के आलोक में School Leadership Academy बिहार के तहत दिनांक-13.01.2023 को Webinar आयोजित है. जिसकी विस्तृत विवरणी निम्नवत् है -
यह भी पढ़ें - शिक्षकों को भी पुरानी पेंशन योजना शीघ्र लागू हो इस पर लिया गया बड़ा फैसला
Webinar का विषय:- Perspective of School Leadership समय- 2:30 PM से 3:30 PM.
Webinar का Link- http://a.rtmp.youtube.com/live2
उक्त के आलोक में आप सभी से अनुरोध है कि अपने जिलें के प्राथमिक विद्यालय से लेकर उच्च माध्यमिक विद्यालय तक के प्रधानाध्यापकों को अपने स्तर से Webinar में शामिल होने हेतु निर्देशित करेगें ।