
राजधानी के सभी स्कूल खुल चुके हैं। कुछ स्कूल सोमवार से खोले गए और बाकी ने मंगलवार से नियमित पढ़ाई शुरू कर दी है। ऐसे में नामांकन प्रक्रिया भी स्कूलों में तेजी से चल रही है। कई स्कूलों में फॉर्म भरने और जमा करने का समय समाप्त हो गया है। कुछ स्कूलों में फॉर्म भरने का अभी भी मीका हैं करीब-करीब हर स्कूल में जनवरी महीने तक इंटरव्यू और इंटरेक्शन की सारी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। कोरोना को लेकर इस बार स्कूलों में भीड़ न हो इसके लिए इंटरेक्शन और इंटरव्यू की प्रक्रिया लंबी चलेगी। दो दिनों तक चलने वाले इंटरेक्शन प्रक्रिया में इस बार सप्ताह भर का समय मिलेगा।
स्कूल बस समेत व्यावसायिक वाहनों के टैक्स-जुर्माने में छूट
कोरोना महामारी को देखते हुए राज्य सरकार ने सूबे में निबंधित सभी प्रकार के वाहनों के रोड टैक्स पर लगने वाले अर्थदंड को माफ करने का निर्णय लिया है। वहीं बिहार में निबंधित व्यावसायिक पैसेंजर वाहन व बिहार में स्थायी परमिट के आधार पर चलने वाले और रोड टैक्स देने वाले व्यावसायिक पैसेंजर वाहन के वाहन स्वामियों को कुल 63 दिनों के टैक्स में छूट दी जाएगी। इसमें स्कूल बसें भी शामिल हैं। कैबिनेट ने मंगलवार को इस प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी। राज्य सरकार के इस निर्णय से निबंधित व्यवसायिक पैसेंजर वाहन व बिहार में स्थायी परमिट के आधार पर परिचालित लगभग 1.60 लाख वाहन मालिकों को इसका लाभ मिलेगा। परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने
बताया कि 63 दिनों की कर में का लाभ 31 मार्च 2021 तक की अवधि में प्रथम भुगतान किए जाने बाले रोड टैक्स पर देय होगा। जिन वाहन मालिकों द्वारा इस अवधि का टैक्स जमा किया जा चुका है, उसका समायोजन किया जाएगा। बिहार में निबंधित सभी प्रकार के मोटर वाहनों को 21 मार्च 2020 से 31 मार्च 2021 तक की अवधि में पथकर पर देय अर्थदंड में छूट का निर्णय लिया गया है। इसका लाभ राज्य के बस, टैक्सी, ऑटो सहित अन्य व्यावसायिक पैसेंजर वाहनों के वाहन मालिकों को मिलेगा।