बड़ी खबरें

कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी, इस दिन जारी होगी नोटिफिकेशन हो जाएंगे 42% डीएकर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी, इस दिन जारी होगी नोटिफिकेशन हो जाएंगे 42% डीए राज्य के लाखों शिक्षकों को होली से पहले मिलेगा दोहरा तोहफा 106 करोड़ का आवंटनराज्य के लाखों शिक्षकों को होली से पहले मिलेगा दोहरा तोहफा 106 करोड़ का आवंटन महागठबंधन की सरकार नियोजित शिक्षकों को समान काम समान वेतन एवं पुरानी पेंशन कैबिनेट से जल्द मंजूरी मिलेमहागठबंधन की सरकार नियोजित शिक्षकों को समान काम समान वेतन एवं पुरानी पेंशन कैबिनेट से जल्द मंजूरी मिले राज्य के लाखों नियोजित शिक्षकों को 50 प्रतिशत प्रोन्नति एवं राज्य कर्मी का दर्जा का जल्द घोषित हो शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखरराज्य के लाखों नियोजित शिक्षकों को 50 प्रतिशत प्रोन्नति एवं राज्य कर्मी का दर्जा का जल्द घोषित हो शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर नियोजित शिक्षकों के ट्रांसफर की प्रक्रिया जल्द होगी वरीयता व प्रोन्नति  के साथ नियोजित शिक्षकों के ट्रांसफर की प्रक्रिया जल्द होगी वरीयता व प्रोन्नति के साथ साढे  चार लाख नियोजित शिक्षकों को 15% सहित सभी प्रकार के एरियर भुगतान 1 सप्ताह के अंदर होगा जान ले कैसेसाढे चार लाख नियोजित शिक्षकों को 15% सहित सभी प्रकार के एरियर भुगतान 1 सप्ताह के अंदर होगा जान ले कैसे

शिक्षकों के लिए खुशखबरी बारी बारी से स्कूल आना होगा अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने पत्र किया जारी।

शिक्षकों के लिए खुशखबरी बारी बारी से स्कूल आना होगा अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने पत्र किया जारी।

कोविड-19 संक्रमण के कारण बिहार राज्य अंतर्गत अवस्थित सभी सरकारी एवं निजी शैक्षणिक संस्थानों को दिनांक 18.04.2021 तक बंद रखने के संबंध में। गृह विभाग (विशेष शाखा) के आदेश ज्ञापांक-जी / आपदा-06-02/2020 2633 दिनांक 09.04.2021 एवं विभागीय पत्र संख्या 901 दिनांक 10.04.2021.
उपर्युक्त विषयक पत्रांक-901 दिनांक 10.04.2021 का संदर्भ लिया जाय जिसमें बिहार राज्य अंतर्गत अवस्थित सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों / महाविद्यालयों / कोचिंग संस्थानों को दिनांक 18.04.2021 तक बंद रखने का निर्णय संसूचित किया गया था। इस संदर्भ में स्पष्ट करना है कि :

कोरोना से 12 साथियों की मौत पर सहमे शिक्षक : घर के बगल के स्कूल में हाजिरी बनाने की मांगी छूट, आरा विवि में वर्क फ्रॉम होम की उठी मांग -

 

1. प्राथमिक विद्यालयों में जहां दो शिक्षक हैं वहां बारी-बारी से शिक्षक विद्यालय में उपस्थित रहेंगे तथा जहां दो से अधिक शिक्षक पदस्थापित है वहां प्रतिदिन बारी-बारी से 33 प्रतिशत उपस्थित रहेंगे।
2 मध्य विद्यालयों / माध्यमिक / उच्च माध्यमिक विद्यालयों के संदर्भ में प्रधानाध्यापक/ प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रतिदिन उपस्थित रहेंगे तथा शेष शिक्षक/ शिक्षकेत्तर कर्मी प्रतिदिन बारी-बारी से 33 प्रतिशत उपस्थित रहेंगे।

3. विश्वविद्यालय / महाविद्यालय के संदर्भ में सह प्राध्यापक, प्राध्यापक एवं उनके समकक्ष स्तर एवं ऊपर के सभी पदाधिकारी प्रतिदिन उपस्थित रहेंगे तथा सहायक प्राध्यापक एवं उनके समकक्ष पदाधिकारी एवं उनसे न्यून सभी पदाधिकारी एवं कर्मी बारी बारी से प्रतिदिन 33 प्रतिशत उपस्थित रहेंगे।
शेष शर्तें एवं पूर्व निर्गत पत्रांक 793 दिनांक 04.04.2021 एवं पत्रांक-901 दिनांक 10.04.2021 के पूर्व अनुरूप यथावत रहेगी।
उपर्युक्त निदेशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए

 


Buy Amazon Product