
उपर्युक्त विषयक दिनांक 12.11.2021 को भारत सरकार के द्वारा सरकारी एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों के लिए राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण (NAS-National Achievement Survey) हेतु तिथि निर्धारित है। NAS का उद्देशय बच्चों का शैक्षणिक मूल्यांकन करना है, साथ ही उनकी उपलब्धि का स्तर जाँचना है। इस परीक्षा के माध्यम से यह भी जाँच जायेगा की छात्रों की क्षमता कितनी है। इसके आधार पर भविष्य में विद्यालय एवं शिक्षकों की शैक्षणिक नितियों और कार्यक्रम तैयार करते हुए विद्यार्थियों के सिखने में सुधार लाने हेतु निति निर्धारित की जाती है। अपने प्रखण्ड में अवस्थित उन विद्यालयों जहाँ NAS-National Achieverment Survey परीक्षा दिनांक 12.11.2021 को आहुत की जानी हैं। आपके प्रखण्डाधीन विद्यालयों की सूची प्रेषित करते हुए आदेश दिया जाता है कि सभी संबंधित विद्यालयों में NAS-National Achievement Survey की परीक्षा संचालित कराना सुनिश्चित करेंगे, साथ ही संबंधित विद्यालय को भी सूचित करेंगे।