
पटना।बिहार कैडर के २७ आइएएस २२ फरवरी से अनिवार्य मध्य सेवाकालीन प्रशिक्षण लेने मंसूरी जायेंगे। इसमें १७ जिलों के जिलाधिकारी समेत २७ अधिकारी सचिवालय एवं निदेशालय के विभिन्न विभागों में पदस्थापि हैं। कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय के निर्देश सामान्य प्रशासन ने इससे संबंधित पत्र जारी कर दिया है। विभाग से जारी पत्र के अनुसार खगड़िया डीएम आलोक रंजन घोष, सुपौल डीएम महेंद्र कुमार, पटना नगर निगम के नगर आयुक्त हिमांशु कुमार शर्मा, दरींगा डीएम त्यागराजन एम, डीएम पूर्वी चंपारण शीर्षत कपिल अशोक, पूर्णिया डीएम राहुल कुमार, डीएम रोहतास पंकज दीक्षित, डीएम मधुबनी देओर निलेश रामचंद्र, डीएम जहानाबाद नवीन कुमार, अपर सचिव वित्त उदयन मिश्रा, डीएम सहरसा कौशल कुमार
निदेशक विज्ञान एवं प्रावैधिकी संजीव कुमार, डीएम पश्चिम चंपारण कुंदन कुमार, डीएम शेखपुरा इनायत खान, डीएम बेगूसराय अरविंद कुमार वर्मा, संयुक्त सचिव सुनील कुमार यादव, एमडी बिहार राज्य भवन निर्माण निगम अमित कुमार, निबंधक सहयोग समितियां राजेश मीणा, नगर आयुक्त मुंगेर नगर निगम श्रीकांत शास्त्री, डीएम नालंदा योगेंद्र सिंह, डीएम कैमूर नवल किशोर चौधरी, डीएम सारण सुब्रत कुमार सेन, संयुक्त यचिव पथ निर्माण शैलजा शर्मा, डीएम जमुई धर्मेंद्र कुमार, श्रमायुक्त सुश्री रंजिता तथा संयुक्त सचिव सहकारिता आनंद शर्मा हैं।