बड़ी खबरें

कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी, इस दिन जारी होगी नोटिफिकेशन हो जाएंगे 42% डीएकर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी, इस दिन जारी होगी नोटिफिकेशन हो जाएंगे 42% डीए राज्य के लाखों शिक्षकों को होली से पहले मिलेगा दोहरा तोहफा 106 करोड़ का आवंटनराज्य के लाखों शिक्षकों को होली से पहले मिलेगा दोहरा तोहफा 106 करोड़ का आवंटन महागठबंधन की सरकार नियोजित शिक्षकों को समान काम समान वेतन एवं पुरानी पेंशन कैबिनेट से जल्द मंजूरी मिलेमहागठबंधन की सरकार नियोजित शिक्षकों को समान काम समान वेतन एवं पुरानी पेंशन कैबिनेट से जल्द मंजूरी मिले राज्य के लाखों नियोजित शिक्षकों को 50 प्रतिशत प्रोन्नति एवं राज्य कर्मी का दर्जा का जल्द घोषित हो शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखरराज्य के लाखों नियोजित शिक्षकों को 50 प्रतिशत प्रोन्नति एवं राज्य कर्मी का दर्जा का जल्द घोषित हो शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर नियोजित शिक्षकों के ट्रांसफर की प्रक्रिया जल्द होगी वरीयता व प्रोन्नति  के साथ नियोजित शिक्षकों के ट्रांसफर की प्रक्रिया जल्द होगी वरीयता व प्रोन्नति के साथ साढे  चार लाख नियोजित शिक्षकों को 15% सहित सभी प्रकार के एरियर भुगतान 1 सप्ताह के अंदर होगा जान ले कैसेसाढे चार लाख नियोजित शिक्षकों को 15% सहित सभी प्रकार के एरियर भुगतान 1 सप्ताह के अंदर होगा जान ले कैसे

सेवाकालीन प्रशिक्षण में 17 डीएम समेत 27 अधिकारी जायेंगे ट्रेनिंग

सेवाकालीन प्रशिक्षण में 17 डीएम समेत 27 अधिकारी जायेंगे ट्रेनिंग

पटना।बिहार कैडर के २७ आइएएस २२ फरवरी से अनिवार्य मध्य सेवाकालीन प्रशिक्षण लेने मंसूरी जायेंगे। इसमें १७ जिलों के जिलाधिकारी समेत २७ अधिकारी सचिवालय एवं निदेशालय के विभिन्न विभागों में पदस्थापि हैं। कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय के निर्देश सामान्य प्रशासन ने इससे संबंधित पत्र जारी कर दिया है। विभाग से जारी पत्र के अनुसार खगड़िया डीएम आलोक रंजन घोष, सुपौल डीएम महेंद्र कुमार, पटना नगर निगम के नगर आयुक्त हिमांशु कुमार शर्मा, दरींगा डीएम त्यागराजन एम, डीएम पूर्वी चंपारण शीर्षत कपिल अशोक, पूर्णिया डीएम राहुल कुमार, डीएम रोहतास पंकज दीक्षित, डीएम मधुबनी देओर निलेश रामचंद्र, डीएम जहानाबाद नवीन कुमार, अपर सचिव वित्त उदयन मिश्रा, डीएम सहरसा कौशल कुमार

 

निदेशक विज्ञान एवं प्रावैधिकी संजीव कुमार, डीएम पश्चिम चंपारण कुंदन कुमार, डीएम शेखपुरा इनायत खान, डीएम बेगूसराय अरविंद कुमार वर्मा, संयुक्त सचिव सुनील कुमार यादव, एमडी बिहार राज्य भवन निर्माण निगम अमित कुमार, निबंधक सहयोग समितियां राजेश मीणा, नगर आयुक्त मुंगेर नगर निगम श्रीकांत शास्त्री, डीएम नालंदा योगेंद्र सिंह, डीएम कैमूर नवल किशोर चौधरी, डीएम सारण सुब्रत कुमार सेन, संयुक्त यचिव पथ निर्माण शैलजा शर्मा, डीएम जमुई धर्मेंद्र कुमार, श्रमायुक्त सुश्री रंजिता तथा संयुक्त सचिव सहकारिता आनंद शर्मा हैं।


Buy Amazon Product