बड़ी खबरें

कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी, इस दिन जारी होगी नोटिफिकेशन हो जाएंगे 42% डीएकर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी, इस दिन जारी होगी नोटिफिकेशन हो जाएंगे 42% डीए राज्य के लाखों शिक्षकों को होली से पहले मिलेगा दोहरा तोहफा 106 करोड़ का आवंटनराज्य के लाखों शिक्षकों को होली से पहले मिलेगा दोहरा तोहफा 106 करोड़ का आवंटन महागठबंधन की सरकार नियोजित शिक्षकों को समान काम समान वेतन एवं पुरानी पेंशन कैबिनेट से जल्द मंजूरी मिलेमहागठबंधन की सरकार नियोजित शिक्षकों को समान काम समान वेतन एवं पुरानी पेंशन कैबिनेट से जल्द मंजूरी मिले राज्य के लाखों नियोजित शिक्षकों को 50 प्रतिशत प्रोन्नति एवं राज्य कर्मी का दर्जा का जल्द घोषित हो शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखरराज्य के लाखों नियोजित शिक्षकों को 50 प्रतिशत प्रोन्नति एवं राज्य कर्मी का दर्जा का जल्द घोषित हो शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर नियोजित शिक्षकों के ट्रांसफर की प्रक्रिया जल्द होगी वरीयता व प्रोन्नति  के साथ नियोजित शिक्षकों के ट्रांसफर की प्रक्रिया जल्द होगी वरीयता व प्रोन्नति के साथ साढे  चार लाख नियोजित शिक्षकों को 15% सहित सभी प्रकार के एरियर भुगतान 1 सप्ताह के अंदर होगा जान ले कैसेसाढे चार लाख नियोजित शिक्षकों को 15% सहित सभी प्रकार के एरियर भुगतान 1 सप्ताह के अंदर होगा जान ले कैसे

कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी, इस दिन जारी होगी नोटिफिकेशन हो जाएंगे 42% डीए

कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी, इस दिन जारी होगी नोटिफिकेशन हो जाएंगे 42% डीए

 

कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी, इस दिन जारी होगी नोटिफिकेशन हो जाएंगे 42% डीए

DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी। कर्मचारियों के महंगाई भत्ते पर सरकार ने निर्णय ले लिया है। साथ ही कहा गया है कि इस दिन जारी होगा कर्मचारियों के महंगाई भत्ते का नोटिफिकेशन।

HR Breaking News, Digital Desk- केंद्रीय कर्मचार‍ियों के ल‍िए सरकार की तरफ से डीए बढ़ोतरी पर न‍िर्णय ले ल‍िया गया है. मोदी कैब‍िनेट (Modi Cabinet) की तरफ से महंगाई भत्ते (DA Hike) में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी गई है. इस बारे में औपचार‍िक ऐलान नहीं क‍िया गया है. बताया जा रहा है क‍ि बुधवार को कैब‍िनेट की बैठक की जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के जर‍िये नहीं दी जाएगी, न ही इस बारे में क‍िसी तरह की प्रेस रिलीज जारी की जाएगी.

AICPI इंडेक्‍स के आधार पर महंगाई भत्‍ते पर न‍िर्णय-
1 जनवरी से लागू होने वाले डीए (Dearness Allowance) में 4 प्रत‍िशत की बढ़ोतरी का फैसला ल‍िया है. अब यह मौजूदा 38 प्रत‍िशत से बढ़कर 42 प्रत‍िशत हो गया है. आपको बता दें AICPI-IW के आधार पर महंगाई भत्‍ते की कैलकुलेशन की जाती है. सरकार की तरफ से साल में दो बार महंगाई भत्‍ता बढ़ाया जाता है. जनवरी और जुलाई में इसे लागू क‍िया जाता है. हालांक‍ि इस घोषणा हर साल देर से ही होती है. जैसे इस बार जनवरी के महंगाई भत्‍ते का फैसला मार्च में ल‍िया गया. इस‍ी तरह जुलाई का न‍िर्णय स‍ितंबर- अक्‍टूबर में होता है.

मोदी कैबिनेट ने बुधवार को महंगाई भत्ते के आंकड़ों की समीक्षा की. लेक‍िन इस बारे में औपचारिक मंजूरी का ऐलान अभी नहीं क‍िया गया है. जी ब‍िजनेस में प्रकाश‍ित खबर के अनुसार डीए को बढ़ाकर 42% करने पर सहमति बनाई जानी है. सूत्रों का दावा है क‍ि पीएम मोदी होली से पहले इसका ऐलान कर सकते हैं. होली के बाद वित्त मंत्रालय इसका नोट‍िफ‍िकेशन जारी करेगा. मार्च की सैलरी के साथ ही बढ़े हुए महंगाई भत्ते का भुगतान होना है. कर्मचार‍ियों को दो महीने का एर‍ियर भी म‍िलेगा.

4% की बढ़ोतरी के साथ डीए (DA) बढ़कर 42 प्रत‍िशत हो जाएगा. जो क‍ि जनवरी 2023 से लागू होगा. इस तरह कर्मचारियों को मार्च की सैलरी के साथ दो महीने का एरियर (DA Arrear) मिलेगा. 18000 रुपये की बेस‍िक वालों की सैलरी में 720 रुपये महीने की बढ़ोतरी होगी. यानी उन्‍हें दो महीने के एर‍ियर के रूप में 1440 रुपये म‍िलेंगे. लाखों पेंशनर्स को भी होली का गिफ्ट द‍िया गया है. महंगाई राहत (DR Hike) में भी सरकार ने 4% इजाफा करने का फैसला क‍िया है. यानी अब पेंशनर्स को भी 42% की दर से महंगाई राहत का भुगतान क‍िया जाएगा.


Buy Amazon Product