बड़ी खबरें

सरकारी स्कूलों में मिलने वाली राशि खर्च करना शिक्षकों के लिए हुआ आसान जान ले पूरी माजरा क्या है

सरकारी स्कूलों में मिलने वाली राशि खर्च करना शिक्षकों के लिए हुआ आसान जान ले पूरी माजरा क्या है

नवादा। स्कूलों में एमडीएम के बाद समग्र शिक्षा के तहत स्कूलों में राशि खर्च करने के लिए पीएफएमएस यानि (पब्लिक फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम) जिले में लागू किया गया है। इसके लिए प्रारंभिक स्कूलों के प्रधानाध्यापकों व विद्यालय शिक्षा समिति के सचिवों को 21 अक्टूबर से प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे समग्र शिक्षा अभियान के तहत जो राशि स्कूलों को दी जाती है। उसे खर्च करने में अब स्कूलों की मनमानी नहीं चलेगी। इसके साथ ही धांधली पर भी रोक लग सकेगी। जिले में पहले एमडीएम में उसके बाद अब समग्र शिक्षा अभियान में इस नियम को लागू किया गया है। सभी स्कूलों की सारी विवरणी को पीएफएमएस (पब्लिक फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम) पर इंट्री का काम पूरा कर लिया। गया है। इस सिस्टम से बैंक की बजाए विभागा से सीधे स्कूल के खाते में राशि भेजी जाएगी। इस साइट पर विवरणी इंट्री होने से विभाग के अधिकारी ऑनलाइन देख सकेंगे कि स्कूल के खाते में की कितनी राशि बची है, कितनी खर्च हुई है, कब
कब खर्च हुई है

यह भी पढ़ें - शिक्षा विभाग के अधिकारी ने शिक्षकों को वार्षिक बजट के लिए जारी कर दिया पत्र, बायोमेट्रिक हाजिरी पर ही मिलेगी वेतन

BEP के संभाग प्रभारी उदय शंकर ने बताया कि जिले में समग्र शिक्षा के तहत कंपोजिट ग्रांट के तहत खर्च के लिए 1562 विद्यालयों का जिले के द्वारा ड्राइविंग लिमिटेड सेट किया जा चुका है। सभी विद्यालयों को पीएफएमएस के माध्यम नियमानुसार राशि दिया जाना है। प्रखंड मुख्यालय में विद्यालय के एचएम और सचिव को पीएफएमएस पोर्टल से एडवाइस जनरेट कर भुगतान की प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया जाएगा। सभी वीएसएस प्रशिक्षण की तिथि से संकुल बार प्रशिक्षण में भाग लेंगे। केजीबीवी के लेखापाल प्रशिक्षण केंद्र पर वाईफाई इंटरनेट की व्यवस्था, पीने का पानी साफ सफाई प्रशिक्षणार्थियों को बैठने की व्यवस्था अपने स्तर से करने को कहा गया है। सभी बीआरसी के लेखा सहायक अपने-अपने प्रखंड के अंदर विद्यालयों का यूजर आईडी और पासवर्ड उपलब्ध कराएंगे। प्रशिक्षण के दौरान यूनिक एजेंसी कोड एडमिन कार्ड एडमिन आईडी एवं यूजर आईडी दिया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें - राज्य के प्राथमिक शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना लागू करने की कब आए तो हो गई शुरु

21 से प्रशिक्षण दिया जाएगा
प्रशिक्षण की शुरुआत 21 अक्टूबर से की जाएगी। प्रशिक्षण बीईपी के लेखा अधिकारी अजेन्द्र कुमार, जेई श्रवण कुमार, लेखा सहायक ब्रजेश कुमार आदि देंगे 21 और 22 को हिसुआ प्रोजेक्ट इंटर स्कूल में प्रत्येक संकुल के मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं वीएसएस सचिव को प्रशिक्षण दिया जाएगा 1 एवं 2 नवंबर को नारदीगंज व मेसकौर प्रखंड के संकुल विद्यालयों का प्रशिक्षण इंटर विद्यालय नारदीगंज एवं इंटर विद्यालय मेसकौर में दिया जाएगा 3 नवंबर को सिरदला में आदर्श इंटर विद्यालय सिरदला में प्रशिक्षण दिया जाएगा। चार को इंटर विद्यालय कौवाकोल में कौवाकोल प्रखंड के विभिन्न स्कूलों के प्रधानाध्यापकों एवं सचिवों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। पांच को रोह प्रखंड के संकुल विद्यालयों का प्रशिक्षण होगा। 7 को काशीचक प्रखंड के विद्यालयों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। 8 को वारसलीगंज प्रखंड के विभिन्न स्कूलों के मध्य विद्यालयों के प्रधानों एवं सचिवों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। गोविंदपुर में 9 को अकबरपुर में 10 को • पकरीबरावा में 12 तथा राजाली में 14 नवंबर को संकुल विद्यालयों के प्रधान एवं सचिवों का प्रशिक्षण होगा।


Buy Amazon Product