.jpeg)
पटना। शिक्षकों को मिशन कैवल्य के तहत ट्रेनिंग मिलेगी। इसके लिए 19 जून को यूट्यूब पर दो घण्टे का लाइव सेशन चलेगा। यूट्यूब लाइव सेशन में प्राथमिक शिक्षा निदेशक एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशक शिक्षकों से रू-ब-रू होंगे। इसके लिंक क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशकों, जिला शिक्षा पदाधिकारियों, जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को जारी किये गये हैं।
दरअसल, वर्ष 2020 से पूरा समाज कोविड 19 जैसी वैश्विक महामारी की चपेट में है। इसके कारण शिक्षण संस्थान बंद हैं और अध्यनरत छात्रों के पठन-पाठन पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इसके मद्देनजर शिक्षा विभाग तथा राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के संयुक्त प्रयास से मिशन कैवल्य के तहत दीक्षा प्लेटफॉर्म पर ई कोर्सेज के द्वितीय बैच अंतर्गत दो कोर्सेज ई स्कॉट कार्यक्रम के तहत यू-ट्यूब लाइव सेशन के माध्यम से लांच किये जा रहे हैं ।
यूट्यूब लाइव सेशन के दौरान विभिन्न जिलों व प्रखंडों के शिक्षकों द्वारा प्रथम बैच में रॉल किये गये कोर्स से संबंधित डाटा का प्रस्तुतिकरण किया जायेगा। बेहतर प्रदर्शन करने वाले जिले, प्रखंड, संकुल को प्रशंसा पत्र देने की भी घोषणा की जायेगी । यू-ट्यूब लाइव सेशन की कुल अवधि दो घण्टे की होगी। अंतिम आधे घण्टे के दौरान सभी जिलों के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के साथ मिशन कैवल्य के कार्यान्वयन के संबंध में विशेष चर्चा होगी। इसमें प्राथमिक शिक्षा निदेशक एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशक द्वारा सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों से दीक्षा ई-स्कोर्ट कार्यक्रम कार्यान्वयन के संबंध में विमर्श किया जायेगा ।