
1)होली पूर्व शिक्षकों के बकाये की भुगतान की मांग
2)शिक्षकों के एरियर मद में जिला मिला 106 करोड़ 45 लाख का आवंटन
3)वर्षों से नियोजित शिक्षकों के कई तरह के ऐरियर हैं लंबित
अररिया । शिक्षकों के एरियर मद में जिले को प्राप्त 106 करोड़ 45 लाख आवंटन का अब तक भुगतान नहीं किये जाने से शिक्षक संघ आक्रोशित दिख रहे हैं । इस बावत बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ अररिया ने डीईओ व स्थापना डीपीओ से इस दिशा में सार्थक पहल करते हुए होली के पूर्व सभी तरह के बकाया वेतन भुगतान की मांग की है। संघ के जिला अध्यक्ष प्रशांत कुमार व महासचिव आशिकुर्रहमान ने कहा, नियोजित शिक्षकों का कई तरह का ऐरियर वर्षों से लंबित है।
15% वेतन वृद्धि की ऐरियर, डीपीई उत्तीर्ण शिक्षकों का ऐरियर, डीएलएड/ ओडीएल उत्तीर्ण शिक्षकों का ऐरियर, एनआईओएस ऐरियर सहित अन्य मद में बकाया है। ने जिलाध्यक्ष ने कहा, सभी प्रकार के
ऐरियर मद का आवंटन जिला को प्राप्त हो चुका है। राज्य परियोजना के निर्देशानुसार एक में बकाया सभी प्रकार के वेतन भुगतान करने का आदेश दिया है। संघ ने भी पत्र से बकाया राशि का शत प्रतिशत भुगतान होली पूर्व करने का अनुरोध किया है । होली पूर्व सभी तरह का ऐरियर भुगतान नहीं होने पर निर्णायक आन्दोलन को विवश हो जायेंगे और इसकी सम्पूर्ण जवाबदेही शिक्षा विभाग की होगी ।
17, 18 व 20 मार्च तक छूटे हुए नियोजन इकाइयों में काउंसिलिंग
पटना : राज्य में छठे चरण के शिक्षक नियोजन के तहत जिन नियोजन इकाइयों में किसी कारणवश चयनित अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग नहीं हो पायी है, उन इकाइयों में 17, 18 और 20 मार्च तक काउंसिलिंग होगी। अधिसूचना के मुताबिक, पटना उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में छठे चरण के तहत प्रारंभिक शिक्षकों के चयनित अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग मेधा सूची के आधार पर होगी । 17 मार्च को नगर और प्रखंड नियोजन इइकाइयमें कक्षा छह से आठ तक के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी। 18 मार्च को इन्हीं नियोजन इकाइयों में कक्षा एक से पांच तक के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी। 20 मार्च को पंचायत नियोजन इकाइयों में कक्षा एक से पांच तक के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी। 25 से 28 मार्च की अवधि में नियुक्ति पत्र दिया जाएगा