
आज नए साल का आगाज हो गया है और सभी नेता अपने अपने टि्वटर हैंडल पर नववर्ष की शुभकामना का पोस्ट कर रहे हैं अपने संदेश पहुंचा रहे हैं लेकिन हर वक्त कुछ अलग कर जाने वाले बिहार के जाने-माने राजनेता लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव उन्होंने नए अंदाज में न्यू ईयर का विश किया है आप लगातार देखते हैं।
वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2021 के इन्टरनल एसेसमेन्ट/प्रायोगिक परीक्षा हेतु डाटारहित (Non Variable) सामग्री आपूर्ति की जाएगी।
राजद परिवार के तरफ़ से नया साल में आंहां सभैं के स्वागत छिऽअई।🙏
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) January 1, 2021
2021 आंहां सभैं के स्वास्थ्य, सुख, समृद्धि, सम्पन्नता प्रदान करे, इहे मंगलमयी कामना करै छिऽअई। #Welcome2021 pic.twitter.com/x0xxxsr2T5
तेज प्रताप यादव कुछ अलग कर जाते हैं लोग उनके सराहना करते थकते नहीं कभी कृष्ण मई तो कभी शंकर के अवतार में दिखते हैं इस बार लोगों को विश तो किया है लेकिन नए अंदाज मैं उन्होंने ट्विटर हैंडल पर जो लिखा है हिंदी भोजपुरी नहीं मैथिली भाषा में मिथिलांचल की पूरी छवि झलक रही है इस बार वह हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से जीते हुए विधायक और चहेते नेता हैं क्योंकि हसनपुर मिथिला क्षेत्र में आता है इसलिए उन्होंने मैथिल वाक्यों से लोगों को नववर्ष की शुभकामना दिया है और लिखा है राजद परिवार की तरफ से आहा सभे के 2021 आहा सभे के स्वास्थ्य सुख समृद्धि प्रदान करे के लेल कामना करइछी।
इस प्रकार बिल्कुल नए अंदाज में लालू के लाल लोगों को नववर्ष की शुभकामना दिया और आश्वस्त किया कि हमारी सरकार बनेगी तेजस्वी की सरकार बनती है तो चुनावी सभा में वादों को हरसंभव पूर्ण करने का प्रयास करेंगे 10 लाख लोगों को नौकरी के साथ बिहार के साढ़े चार लाख नियोजित शिक्षकों को समान काम समान वेतन देने का महागठबंधन सरकार काम करेगी।