
3.52 लाख शिक्षकों को 15 प्रतिशत वृद्धि के साथ वेतन भुगतान की तैयारी।
पटना: प्रदेश के 3 लाख 52 हजार शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों को 15 प्रतिशत की वृद्धि के साथ जनवरी से वेतन भुगतान होगा। इसके लिए आनलाइन साफ्टवेयर के माध्यम से वेतन वृद्धि की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। फिलहाल एरियर का भुगतान नहीं होगा। शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को यह भी कहा है कि वेतन निर्धारण में किसी तरह की विसंगति नहीं हो, यह शीघ्र सुनिश्चित कर लें। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने शुक्रवार को बताया कि कैलकुलेटर के आधार पर सभी शिक्षकों का वेतन निर्धारण किया जा रहा है।
जनवरी से बढ़े वेतनमान के साथ ही शिक्षकों व पुस्तकालयाध्यक्षों को लाभ मिलेगा। एरियर का भुगतान बाद में होगा। पंचायतीराज एवं नगर निकाय संस्थाओं के प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के मूल वेतन में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी एक अप्रैल, 2021 से हुई है। इसके लिए नयी वेतन सारणी पहले ही जारी हो चुकी है। शिक्षा विभाग ने शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों से वृद्धि के सात नए वेतन निर्धारण पर उनसे आपत्ति मांगी है। 3 से 7 जनवरी तक नए आनलाइन मेधासाफ्ट के pजरिये उपलब्ध रहेगा।
नौवीं व 11वीं का पंजीयन छह तक।
पटना। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने नौवीं और 11वीं रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ा दी है। जिन छात्रों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है वो अब बिना विलंब शुल्क के के छह जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं, विलंब शुल्क के साथ सात से 14 जनवरी तक ऑनलाइन है रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ाई गयी है। शुल्क के तौर पर तीन सौ रुपये प्रति छात्र और विलंब शुल्क के तौर पर 2300 रुपये देने होंगे। विलंब शुल्क के तौर पर दो हजार रुपये देने होंगे। के बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि 30 दिसंबर तक बिना विलंब शुल्क के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होना था लेकिन बोर्ड द्वारा छात्र हित में तिथि बढ़ायी गयी है।