
फोल्डर नहीं मिलने के विरोध में करेंगे आंदोलन।
मुजफ्फरपुर | निगरानी जांच में शिक्षकों के फोल्डर नहीं मिलने के विरोध में शिक्षक आंदोलन करेंगे। आक्रोशित शिक्षक बुधवार को स्थापना कार्यालय में पहुंचे और मांग की कि किन शिक्षकों का फोल्डर जमा नहीं हुआ है, उसकी सूची विभाग दें।शिक्षकों ने कहा कि निगरानी स्पष्ट आंकड़ा दे कि कितने शिक्षकों का फोल्डर जमा है और किसका नहीं है। परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले कार्यालय पहुंचे शिक्षकों ने कहा कि सभी शिक्षकों के फोल्डर जमा कहा कि सभी शिक्षकों के फोल्डर जमा करने के बाद भी सेवा मुक्ति की बात करने के बाद भी सेवा मुक्ति की बात कही जा रही है। संघ के लखनलाल निषाद ने कहा कि एक लाख से ज्यादा शिक्षकों को हटाने की बात कही जा रही शिक्षकों को हटाने की बात कही जा रही है। निगरानी जांच मे फोल्डर नहीं मिलने के कारण एक लाख से ज्यादा शिक्षकों को हटाया जा सकता है। उच्च न्यायालय के आदेश पर चार साल से ज्यादा समय से निगरानी जांच चल रही के है, लेकिन इसमें ढाक के तीन पात वाली कहावत चरितार्थ होती दिखा रही है। दर्जनों बार शिक्षकों से जांच के नाम पर प्रमाण पत्र लिया गया, लेकिन निगरानी के पास कोई सही डाटा उपलब्ध नहीं हो पाया। शिक्षकों ने कहा कि जिस कागजात की जवाबदेही विभाग की है। इसके विरोध में सड़क पर शिक्षक उतरते को विवश होंगे।
34540 में बचे शिक्षकों की काउंसलिंग 22 से।
पटना: बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने 34540 सहायक शिक्षकों के शेष पदों पर काउंसलिंग की तिथि जारी की है। इसमें 158 पदों पर नियुक्ति के लिए काउंसलिंग होनी है। आयोग की ओर से इसके लिए 22 फरवरी से तिथि निर्धारित की गई है। इसमें सहायक शिक्षक, उर्दू एवं शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए काउंसलिंग होनी है।