
1)प्राथमिक कक्षाओं की कापियां बोर्ड की तर्ज पर जांची जाएंगी
2)बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने तैयार की नियमावली,
3)प्राथमिक स्कूलों के बच्चों की कापियां दूसरे स्कूल पर दूसरे शिक्षक जांचेंगे
पटना : अब बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मैट्रिक व इंटर की परीक्षाओं की तरह ही प्राथमिक कक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच होगी। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने प्रारंभिक स्कूलों में होने वाली उनकी जांच की नियमावली तैयार की है। इसके अनुसार अब मैट्रिक व इंटर परीक्षा की तरह ही प्राथमिक कक्षाओं की परीक्षाओं की कापियां भी दूसरे स्कूलों में बनाए गए केंद्रों पर दूसरे शिक्षक जांचेंगे। शिक्षक अपने विद्यालय के बच्चों की कापियों की जांच नहीं करेंगे।
बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की जांच नियमावली के अनुसार, इस बार कक्षा पांच और आठ की वार्षिक परीक्षाएं होंगी। कक्षा एक से चार तथा कक्षा छह व सात के बच्चों का वार्षिक मूल्यांकन होगा । पांच और आठ के बच्चों की वार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच पूरी तरह गैर वित्तीय होगी । इस कार्य के लिए नजदीक के दो विद्यालयों को आपस में संबद्ध किया जाएगा।
जिलों द्वारा प्रखंड के सहयोग से कक्षा पांच और आठ की परीक्षा की समाप्ति के बाद यह विद्यालय प्रधानाध्यापक की जिम्मेवारी होगी कि अपने विद्यालय की उत्तर पुस्तिकाओं को जांच के लिए नजदीक के संबद्ध विद्यालयों में समय पर पहुंचा दें।