बड़ी खबरें

शिलांग हत्याकांड: आज दोहराई जाएगी राजा रघुवंशी की हत्या की कहानी, आरोपियों संग क्राइम सीन रीक्रिएशन

शिलांग हत्याकांड: आज दोहराई जाएगी राजा रघुवंशी की हत्या की कहानी, आरोपियों संग क्राइम सीन रीक्रिएशन

मुख्य बिंदु:

  • शिलांग के सोहरा में आज हत्या की कहानी को घटनास्थल पर दोहराया जा रहा है।
  • पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ सभी आरोपियों को घटनास्थल पर पहुंचाया।
  • राजा रघुवंशी की हत्या उनकी पत्नी सोनम और उसके प्रेमी ने मिलकर की थी।
  • सोनम ने 9 जून को आत्मसमर्पण कर दिया था, सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं।

शिलांग: 23 मई को सोहरा, शिलांग में हुए राजा रघुवंशी हत्याकांड को लगभग एक महीना हो चुका है, लेकिन अब भी इस दर्दनाक घटना की गूंज थमी नहीं है। आज मेघालय पुलिस और फोरेंसिक टीम मिलकर उस भयानक रात के हर पहलू को फिर से दोहराने जा रही है। इस प्रक्रिया में हत्या के समय की स्थिति को सटीकता से समझने की कोशिश की जाएगी।

आज सुबह ही फोरेंसिक क्राइम सीन यूनिट और पुलिस सोहरा के वेई सावडोंग फॉल्स पर पहुंच चुकी है। यही वह जगह है, जहां राजा की हत्या कर दी गई थी। सभी आरोपी भी पुलिस के साथ मौजूद हैं ताकि पूरी घटना का क्रमबद्ध ढंग से विश्लेषण किया जा सके। SDRF की टीम भी सुरक्षा के लिए तैनात है।

राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी। लेकिन 20 मई को सोनम अपने पति को हनीमून के बहाने मेघालय ले गई, जहां 23 मई को उसने राज कुशवाहा और उसके तीन दोस्तों के साथ मिलकर राजा की हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को खाई में फेंककर वह गायब हो गई थी।

बड़ी मशक्कत के बाद 2 जून को राजा का शव सोहरा से बरामद हुआ। उसके बाद इस हत्या की गुत्थी को सुलझाने में पुलिस ने तेजी दिखाई। पूछताछ और छानबीन के बाद आरोपी एक-एक करके पुलिस के शिकंजे में आना शुरू हुए।

8 जून को पुलिस ने सोनम के प्रेमी राज कुशवाहा और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया। अगले ही दिन यानी 9 जून को सोनम ने खुद शिलांग में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। अब पांचों आरोपी मेघालय पुलिस की गिरफ्त में हैं और हत्या के रहस्यों को उजागर करने की प्रक्रिया जारी है।

आज का दिन इस केस के लिए अहम माना जा रहा है क्योंकि क्राइम सीन रीक्रिएशन से हत्या की घटना को वैज्ञानिक ढंग से समझने में मदद मिलेगी। पुलिस की कोशिश है कि इस केस की तह तक जाकर आरोपियों को सख्त सजा दिलवाई जाए।


Buy Amazon Product