बड़ी खबरें

वेतन के लिए भटक रहे विशिष्ट शिक्षक सात माह बाद भी शिक्षकों को वेतन नहीं मिलने से हालत खराब

वेतन के लिए भटक रहे विशिष्ट शिक्षक सात माह बाद भी शिक्षकों को वेतन नहीं मिलने से हालत खराब

गया जी, नियोजित से विशिष्ट शिक्षक बने शिक्षकों को पिछले करीब छह माह से वेतन नहीं मिला है। वेतन नहीं मिलने के कारण विशिष्ट शिक्षकों की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गयी है। माली हालत बेहद खराब होने की स्थिति को लेकर शिक्षक गया से लेकर पटना तक चक्कर लगा रहे हैं। वेतन की मांग को लेकर आवाज बुलंद किए जाने के बाद भी भुगतान नहीं हो पा रहा है।

 

पिछले माह अप्रैल में जिला शिक्षा कार्यालय में वेतन नहीं पाने वाले विशिष्ट शिक्षकों से जरूरी कागजात के साथ आवेदन लिया गया। बावजूद अब तक वेतन का भुगतान नहीं मिल पा रहा है। हर दिन करीब दर्जन भर शिक्षक विभागीय कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। इस तरह के गया जिले में करीब दो सौ शिक्षक हैं।

शिक्षकों ने सुनाई व्यथाः मध्य

 

विद्यालय बेल्हाड़ी (बेलागंज) की शिक्षक स्वाति दत्त ने बताया कि एक जनवरी को ज्वाइन की हूं। अबतक वेतन नहीं मिला है। घर का खर्च व बच्चों का स्कूल फीस नहीं जमा हो पा रहा है। शिक्षक अजय कुमार, दीपक कुमार पाल, रमेश कुमार, रवि भूषण व विनय कुमार ने बताया कि वेतन नहीं मिलने से आर्थिक स्थिति खराब हो गयी है।

 

वेतन नहीं मिलने से शिक्षकों की स्थिति खराब एसो. बिहार स्टेटटीचर्स एसोसिएशन (गोपगुट) के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि अभी तक सक्षमता-1 पास करीब 200 शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं हुआ है। एचआरएम वेबसाइट पर ऑनबोर्डिंग की प्रक्रिया लंबित रहने के कारण वेतन का भुगतान नहीं हो रहा है। बताया कि प्राण नंबर के बाद ही विभागीय पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन होगा।

 

इसी रजिस्ट्रेशन आधार पर ऑन बोर्डिंग प्रक्रिया होगी। ऐसा होने के बाद ही भुगतान होगा। भुगतान में पैसा कटकर पेंशन स्कीम में जाएगा। बताया कि शिक्षक इमानदारी से काम कर रहे हैं बावजूद परिवार एक रुपया के लिए मोहताज हो गया है। घर का राशन और बच्चों की स्कूल फी भरना मुश्किल हो गया है। शिक्षक विभाग के लगातार चक्कर लगा रहे हैं। संबंधित पदाधिकारियों से केवल आश्वासन मिल रहा वेतन नहीं। जिलाध्यक्ष ने विभाग पदाधिकारियों से मांग की है कि अविलंब कैंप लगाकर शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण कराएँ। 


Buy Amazon Product