बड़ी खबरें

पांच माह बाद भी विशिष्ट शिक्षकों का पे-फिक्सेशन नहीं किया गया है।

पांच माह बाद भी विशिष्ट शिक्षकों का पे-फिक्सेशन नहीं किया गया है।

राज्य सरकार और शिक्षा विभाग ने सक्षमता परीक्षा लेकर नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी बना तो दिया, लेकिन आज तक इन विशिष्ट शिक्षकों का पे-फिक्सेशन नहीं हो पाया है। इसके कारण सक्षमता परीक्षा देकर राज्यकर्मी बने शिक्षकों को नियोजित शिक्षकों की तुलना में प्रतिमाह करीब 14 हजार रुपये कम वेतन भुगतान हो रहा है।

 

परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रौशन कुमार ने कहा कि राज्यकर्मी बनने के बाद से लगातार हर माह कम वेतन मिलने से विशिष्ट शिक्षकों में निराशा का भाव पैदा हो रहा है। विशिष्ट शिक्षक आर्थिक परेशानी झेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की अधिसूचना के बाद भी जिला में पे-फिक्सेशन का कार्य प्रारंभ नहीं करना दुर्भाग्यपूर्ण है।

 

सक्षमता परीक्षा देने से पहले इन शिक्षकों का बेसिक पे 31 हजार रुपये था, जबकि आज सक्षमता परीक्षा देने के बाद भी इन्हें वर्तमान में मात्र 25 हजार रुपये के बेसिक पे के आधार पर वेतन भुगतान किया जा रहा है।


Buy Amazon Product