
- भागलपुर को झारखंड और बंगाल से जोड़ने वाला नया पुल बनेगा।
- सुखनिया नदी पर हाईलेवल ब्रिज के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है।
- भागलपुर-नवगछिया सड़क का भी दुरुस्तीकरण किया जाएगा।
- पुल और सड़क दोनों परियोजनाएं दिसंबर 2025 तक पूरी होंगी।
भागलपुर: भागलपुर को झारखंड और बंगाल से जोड़ने वाले महत्वपूर्ण भागलपुर-हंसडीहा मार्ग पर स्थित सुखनिया नदी पर नया पुल बनाया जाएगा। पुराने जर्जर पुल की स्थिति को देखते हुए निर्माण एजेंसी का चयन कर लिया गया है, जिससे अब इस बहुप्रतीक्षित परियोजना की शुरुआत की तैयारी अंतिम चरण में है।
इस हाईलेवल ब्रिज के निर्माण से स्थानीय लोगों को यातायात में सुविधा और सुरक्षा मिलेगी। पुल बनाने का जिम्मा मेसर्स राजवीर कंस्ट्रक्शन को सौंपा गया है, जिसने सबसे कम दर पर टेंडर प्रस्तुत किया। वर्क ऑर्डर जल्द ही जारी किया जाएगा ताकि निर्माण कार्य शीघ्र शुरू हो सके।
एनएच विभाग के अभियंता ने बताया कि यह पुल क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मजबूती देगा और झारखंड एवं बंगाल के बीच प्रवास और माल परिवहन में सहूलियत प्रदान करेगा। हालांकि इंजीनियरिंग विभाग में कुछ पदस्थापन की कमी है, लेकिन सुखनिया पुल को शीर्ष प्राथमिकता दी जा रही है।
सड़क के मोर्चे पर भी राहत की खबर है। भागलपुर और नवगछिया के बीच 9 किलोमीटर लंबी सड़क का दुरुस्तीकरण किया जाएगा। एनएच 131बी पर अलकतरे की परत बिछाने की योजना है, जिससे लोगों को जर्जर सड़क से छुटकारा मिलेगा। यह कार्य मानसून से पहले शुरू करने की योजना है।
इस सड़क मरम्मत परियोजना के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और बेगूसराय की विकास कुमार फर्म को यह कार्य सौंपा जाएगा। काम इस माह के अंतिम सप्ताह से शुरू होगा और दिसंबर 2025 तक पूरा किया जाना है। मुंगेर की निरंजन शर्मा फर्म और पटना की कौशल्या स्टेट ने भी बोली लगाई थी।
भागलपुर जीरोमाइल चौक से लेकर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी मोड़ तक 40 एमएम बिटुमिनस (गिट्टी-अलकतरे का मिश्रण) बिछाया जाएगा। इससे सड़क की मौजूदा खराब स्थिति में व्यापक सुधार होगा और राहगीरों को सुरक्षित एवं सुगम यात्रा का अनुभव मिलेगा।