
- लोकसभा डिप्टी स्पीकर का चुनाव जल्द कराने की मांग
- कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
- विपक्ष की ओर से दावा ठोका
- लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए जरूरी है डिप्टी स्पीकर का चुनाव
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने जल्द लोकसभा के उपाध्यक्ष का चुनाव कराने का आग्रह किया है। खरगे ने कहा कि लोकसभा में डिप्टी स्पीकर का पद पिछले दो कार्यकालों से खाली है, जो कि भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए ठीक नहीं है।
खरगे ने कहा कि यह संविधान के नियमों का भी उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 93 के तहत डिप्टी स्पीकर का चुनाव अनिवार्य है। संवैधानिक रूप से, डिप्टी स्पीकर, स्पीकर के बाद सदन का दूसरा सबसे बड़ा पीठासीन अधिकारी होता है।
खरगे ने आगे कहा कि परंपरागत रूप से उपाध्यक्ष का चुनाव नवगठित लोकसभा के दूसरे या तीसरे सत्र में किया जाता रहा है। इस चुनाव की प्रक्रिया स्पीकर की प्रक्रिया को दर्शाती है और एकमात्र अंतर यह है कि लोकसभा में प्रक्रिया और कार्य संचालन के नियमों के नियम 8(1) के अनुसार, डिप्टी स्पीकर के चुनाव की तारीख स्पीकर द्वारा तय की जाती है।
आखिरी बार 16वीं लोकसभा में एआईएडीएमके के नेता एम थंबीदुरई को लोकसभा का डिप्टी स्पीकर चुना गया था। खरगे ने कहा कि यह एक स्थापित परंपरा रही है कि डिप्टी स्पीकर की नियुक्ति मुख्य विपक्षी दल के सदस्यों में से की जाए।
खरगे ने पीएम मोदी से आग्रह किया है कि वे जल्द लोकसभा के उपाध्यक्ष का चुनाव कराने के लिए कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि यह भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए जरूरी है कि डिप्टी स्पीकर का पद खाली न हो।
इस पत्र के साथ, खरगे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि पहली से सोलहवीं लोकसभा तक हर सदन में एक उपाध्यक्ष रहा है। उन्होंने कहा कि यह एक स्थापित परंपरा रही है कि डिप्टी स्पीकर की नियुक्ति मुख्य विपक्षी दल के सदस्यों में से की जाए।