
भागलपुर के जोगसर थाना क्षेत्र में एक अनोखी घटना घटी, जहां शादी के मंडप से दूल्हा ही फरार हो गया। पांच साल से प्रेम संबंध में रहे युवक-युवती 1 जून 2025 को शादी करने वाले थे, लेकिन ऐन मौके पर दूल्हा गायब हो गया। बाद में उसने अपहरण का दावा किया। पार्षद की पहल पर बूढ़ानाथ मंदिर में दोनों का विवाह कराने की बात हुई।
प्रेम कहानी और शादी की तैयारी
दोनों युवक-युवती के बीच पांच साल से प्रेम संबंध था। वे इंटरनेट मीडिया के फेसबुक पर 2021 में एक-दूसरे के नजदीक आए और उनके बीच का प्रेम गहराता चला गया। दोनों एक-दूसरे के साथ जीने-मरने की कसम खाने लगे और शादी करने का फैसला ले लिया। एक जून 2025 की तिथि शादी के लिए तय कर सारी तैयारी पूरी कर ली गई थी।
दूल्हे का फरार होना
विवाह के मंडप पर जब शादी की तैयारी हो रही थी, तभी दूल्हा फरार हो गया। दूल्हे के ऐन मौके पर मंडप से भाग जाने की घटना से दोनों परिवार में छाने वाली खुशी सहसा गम में बदल गई। खुशी का माहौल ही खत्म हो गया। अब आगे क्या?
पार्षद की पहल पर बूढ़ानाथ मंदिर में दोनों का विवाह कराने की बात हुई है। अब देखना यह है कि दोनों परिवार इस शादी के लिए राजी होते हैं या नहीं।