
रेलवे ने गयाजी और अयोध्या के बीच नमो भारत रैपिड ट्रेन का शुभारंभ करने की घोषणा की है। इस ट्रेन का मुख्य उद्देश्य क्षेत्रीय संपर्क को बेहतर बनाना और यात्रा के समय को कम करना है। 408 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली यह सेवा पर्यावरण के अनुकूल परिवहन समाधान प्रदान करने के सरकार के लक्ष्य के अनुरूप है।
धार्मिक आस्था रखने वालों को लाभ
ग्रैंड कार्ड पैसेंजर एसोसिएशन के अध्यक्ष डीके जैन ने इस घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि यह हमारी पुरानी मांग का पूरा होना है। गयाजी, काशी और अयोध्या तीनों पौराणिक शहर हैं, और इनके बीच रेल संपर्क की आवश्यकता थी, जो अब पूरी होने जा रही है। इससे धार्मिक आस्था रखने वालों को विशेष लाभ मिलेगा।
बिहार की दूसरी नमो भारत रैपिड रेल सेवा
गयाजी और अयोध्या के बीच चलने वाली यह ट्रेन बिहार को मिलने वाली दूसरी नमो भारत रैपिड रेल सेवा होगी। इससे पहले जयनगर से पटना के बीच नमो मेट्रो सेवा संचालित हो रही है, जो मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी और मोकामा जैसे स्टेशनों से होकर गुजरती है।