.jpg)
आज शाम 5 बजे होगी नीतीश केबिनेट की बैठक , नियोजित शिक्षकों के सभी प्रकार के अंतर राशि भुगतान के लिए 94 अरब 39 करोड़ 40 लाख की राशि पर लगेगी केबिनेट की मोहर
बिहार पटना :- आज शाम 5 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केबिनेट की बैठक करने वाले हैं। आज की नीतीश कुमार की केबिनेट की बैठक काफी महत्वपूर्ण है।
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार आज की केबिनेट की बैठक में बिहार के लगभग 4 लाख नियोजित शिक्षकों के सभी तरह के बकाए एरियर के भुगतान हेतु 94 अरब 39 करोड़ 40 लाख की राशि को कैबिनेट में स्वीकृति मिल जाएगी।
94 अरब 39 क्रॉ 40 लाख की राशि की स्वीकृति मिलने पर राज्य के लगभग 4 लाख नियोजित शिक्षकों के DPE उत्तीर्णता की तिथि से प्रशिक्षित वेतनमान का अंतर बकाया जो लगभग 100000 रुपये है तथा 1 अप्रैल 2021 से वेतन में 15 फीसदी बढ़ोतरी का भी बकाया एरियर जो लगभग 40 हजार से 5 हजार रुपये हैं का भुगतान होना सम्भव हो पाएगा।
यह भी पढ़ें - 2006 से लेकर अब तक के दक्षता वाले शिक्षकों के लिए आ गई सबसे बड़ी खबर पत्र हो गया जारी।
आज की कैबिनेट की बैठक में स्वीकृत होने पर राशि दो से तीन दिन के अंदर सभी जिलों को प्राप्त हो जाएगी।
राज्य में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर भी आज की कैबिनेट की बैठक में सरकार बड़ा फैसला ले सकती हैं क्योंकि कल ही बिहार के दो मंत्री जिसमे एक शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी व जल संसाधन मंत्री संजय झा कोरोना संक्रमित हो चुके हैं इसलिए सरकार कोई शख्त कदम उठा सकती हैं।
वही दूसरी ओर बाढ़ बिहार में अपनी तबाही मचा रही हैं कई जिलों में घरों व गांवों पानी घुश गया है जिससे हजारो लोग घर से बेघर हो चुके हैं जबकि हजारो हेक्टेयर में लगे फसल भी बर्बाद हो चुकी हैं
इन मुद्दों पर भी बिहार सरकार आज कई फैसला ले सकती हैं।