
शिक्षा निदेशालय के मुताबिक, इन छात्रों का मूल्यांकन किया जाएगा।
नई व्यवस्था आगामी सत्र के लिए काफी मददगार साबित होगी।
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे नर्सरी से आठवीं तक के छात्र इस वर्ष वार्षिक परीक्षा दिए बगैर अगली कक्षा में प्रोन्नत किए जाएंगे। शिक्षा निदेशालय ने इससंबंध में बुधवार को निर्देशजारी कर दिए हैं। इन छात्रों का मूल्यांकन होगा।
निदेशालय के मुताबिक, मूल्यांकन ऑनलाइन कक्षाओं में दी गई वर्कशीट, शीतकालीन अवकाश में दिए गए काम व नए प्रोजेक्ट वर्क के आधार पर दिया जाएगा। तीसरी से 8वीं तक के छात्रों को एक से 15 मार्च तक प्रोजेक्ट वर्क दिया जाएगा। इन तीनों आधार पर तीसरी से 8वीं कक्षा तक के छात्रों का मूल्यांकन 100 अंकों में किया जाएगा।
नर्सरी से कक्षा दो के छात्रों के लिए छह मार्च तक वर्कशीट जारी होगी। इसके बाद शीतकालीन अवकाश और बंदी में ऑनलाइन कक्षाओं के दौरान दिए गए काम के आधार पर ग्रेड दिए जाएंगे। निदेशालय के मुताबिक, मूल्यांकन से प्राप्त जानकारी से अगले सत्र में पाठ्यक्रम तैयार करने में मदद मिलेगी।