बड़ी खबरें

सरकारी स्कूलों में अब शिक्षकों की उपस्थिति 33 फ़ीसदी से भी कर दी गई कम अब शिक्षक आएंगे बारी-बारी से पत्र हुआ जारी।

सरकारी स्कूलों में अब शिक्षकों की उपस्थिति 33 फ़ीसदी से भी कर दी गई कम अब शिक्षक आएंगे बारी-बारी से पत्र हुआ जारी।

स्कूल-कॉलेजों में रोजाना 25% शिक्षक ही आयेंगे।
1)शिक्षा विभाग ने गृह विभाग के आदेश के अनुपालन में दिया निर्देश। 
2)जहां तीन कम से शिक्षक हैं वहां बारी बारी से विद्यालय आएंगे। 
शिक्षा विभाग ने गृह विभाग के 28 अप्रैल के आदेश के अनुपालन में शुक्रवार को सभी जिलाधिकारियों व जिला शिक्षा पदाधिकारियों को शैक्षणिक संस्थानों को लेकर विस्तृत निर्देश जारी किया। विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक 15 मई तक सभी सरकारी, निजी विद्यालय, महाविद्यालय व कोचिंग संस्थानों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान स्कूल कॉलेजों में रोजाना 25 फीसदी ही शिक्षक आयेंगे।

15% वृद्धि के साथ अप्रैल के वेतन में फिर उठी आवाज।

अपर मुख्य सचिव ने अपने आदेश में कहा है कि प्राथमिक विद्यालयों में जहां तीन या उससे कम शिक्षक हैं वहां बारी-बारी से शिक्षक विद्यालय में उपस्थित रहेंगे। जहां तीन
से अधिक शिक्षक पदस्थापित हैं वहां प्रतिदिन बारी बारी से 25 फीसदी शिक्षक आयेंगे। मध्य विद्यालयों, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों के संदर्भ में प्रधानाध्यापक, या प्रभारी प्रधान प्रतिदिन उपस्थित रहेंगे। शेष शिक्षक व कर्मी प्रतिदिन बारी बारी से 25 फीसदी उपस्थित रहेंगे। विवि, महाविद्यालयों के संदर्भ में कहा गया है कि सह प्राध्यापक, प्राध्यापक एवं समकक्ष स्तर तथा ऊपर के अधिकारी रोज आयेंगे।


Buy Amazon Product