.jpeg)
भुजफ्फरपुर। शिक्षकों का वेतन लंबित रखने को लेकर अधिकारियों और बाबूओं पर कार्रवाई की गाज गिरी है। बुधवार को स्थापना कार्यालय में पहुंचे अपर मुख्य सचिव के सामने शिक्षकों ने तीन महीने से लंबित वेतन का मुद्दा उठाया। आवंटन आने के बाद भी भुगतान नहीं होने की बात सामने आने पर कार्रवाई करते हुए अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने स्थापना के प्रभार से डीपीओ अमरेन्द्र पांडे को हटाने का आदेश दिया। वहीं, सेवांत लाभ लंबित रखने पर स्थापना के लिपिक प्रकाश कुमार को निलंबित कर दिया।
इस दौरान परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने बताया कि 14 करोड़ की राशि एरियर के नाम पर चार महीने पहले ही निकासी कर रख ली गई, लेकिन शिक्षकों का भुगतान नहीं किया गया। यही नहीं, राज्य मद से वेतन पाने वाले शिक्षकों को भुगतान नहीं किया गया और डीपीओ छुट्टी पर चले गए। शिक्षकों के एरियर मुद्दे पर अपर मुख्य सचिव ने अधिकारियों से जवाब मांगा। सचिव ने कहा कि वेतन भुगतान समय पर नहीं हुआ तो अधिकारियों और संबंधित लिपिक पर कार्रवाई होगी। सर्व शिक्षा अभियान डीपीओ अमरेन्द्र पांडे को अभी स्थापना का प्रभार दिया गया था। एक महीने भी प्रभार का नहीं हुए है कि हटाने का आदेश जारी हुआ। डीईओ अब्दुस सलाम अंसारी ने कहा कि सचिव के आदेश पर फाइल डीएम के पास भेजी जा रही है। अगला प्रभार किसे मिलेगा, वह तय नहीं है।
सेवांत लाभ लंबित रखने पर लिपिक पर कार्रवाई
सेवात लाभ लंबित रखने पर स्थापना के लिपिक प्रकाश कुमार को निलंबित करने का आदेश अपर मुख्य सचिव ने दिया। सेवानिवृत्त शिक्षक सुधीर कुमार का सेवात लाभ लंबे समय से लटका है। हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि संबंधित शिक्षक पर कई तरह के आरोप है। कार्रवाई नहीं करने पर अधिकारी भी घेरे में हैं।
शिक्षा भवन के निर्माण में देरी पर दिया अल्टीमेटम
सचिव ने स्थापना कार्यालय में आवश्यक जमीन उपलब्ध होने के बाद भी जर्जर भवन में कार्यालय चलने पर नाराजगी जताई। अधिकारियों के यह बताने पर कि जिला स्कूल में शिक्षा भवन बनेगा। सचिव ने आधारभूत संरचना से इस पर जवाब मांगा और सख्त हिदायत दी कि इसे जल्द से जल्द पूरा कराया जाए।
तिरहुत एकेडमी समेत कई मामलों में मांगा जवाब
हाईकोर्ट के आदेश पर भी जिले में मामलों को लंबित रखने पर सचिव ने डीपीओ स्थापना की खोज की। यह बताने पर कि डीपीओ छुट्टी पर है, सचिव ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के पेंशन, हाईकोर्ट के परिवाद और वेतन मामलों में लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। कोताही पर कार्रवाई की जायेगी।
रविवार को भी कार्यालय में रहेंगे अधिकारी- लिपिक
मुजफ्फरपुर शिक्षा विभाग के अधिकारी- लिपिक रविवार को भी कार्यालय में रहेंगे लंबित पेंशन, वेतन समेत शिक्षकों की अन्य समस्याओं पर कार्रवाई करने के लिए अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने यह आदेश दिया। कहा कि शिक्षकों की जो भी समस्याएं हैं, उसका समाधान त्वरित किया जा सके, इसके लिए रविवार को भी शिक्षा विभाग का कार्यालय खुला रहेगा। हर महीने के दो रविवार को ऐसा किया जाएगा। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि इसका शिड्यूल जारी किया जाएगा।
स्थापना कार्यालय में चल रहे कार्यों की समीक्षा की
अपर मुख्य सचिव ने डीईओ कार्यालय, लेखा योजना, माध्यमिक के साथ ही स्थापना कार्यालय में चल रहे कामों की समीक्षा की। कई फाइलों को वर्षों से लंबित रखने पर सचिव बिफर पड़े। उन्होंने संबंधित बाबूओं को जमकर फटकार लगाई। आधा दर्जन से अधिक लिपिक कार्रवाई के घेरे में है। उन्होंने इन सभी से स्पष्टीकरण मांगते हुए डीईओ को संबंधित लिपिकों पर कार्रवाई का आदेश दिया।