
• समग्र शिक्षा के शिक्षकों के लिए भेजे गए हैं 882 करोड़
• वेतन भुगतान के बाद डीईओ मुख्यालय को करेंगे सूचित
शिक्षा विभाग के बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने राज्यभर में समग्र शिक्षा अंतर्गत कार्यरत प्रारंभिक शिक्षकों के मई माह के वेतन की राशि जिलों को भेज दी। साथ ही आदेश दिया है कि दो दिनों में शिक्षकों का वेतन भुगतान कर दें।
प्राथमिक शिक्षा निदेशक रंजीत कुमार का आदेश शिक्षकों की क्षमतावर्धन के लिए होगा दीक्षा पोर्टल पर कोर्स शुरू।ha-portal-446-5-1
बीईपी के राज्य परियोजना निदेशक संजय सिंह ने मंगलवार को सभी 38 जिलों को 882 करोड़ 33 लाख 55 हजार 332 रुपए मुहैया कराए हैं। उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारियों को भेजे पत्र में स्पष्ट किया है कि उपलब्ध कराई गई राशि से दो दिन के अंदर शिक्षा के शिक्षकों का वेतन भुगतान कर राज्य मुख्यालय को सूचित करें। निर्देश दिया है कि डीईओ के साथ ही डीपीओ स्थापना कार्यालय में प्रारंभिक शिक्षकों के वेतन के लिए पूर्व से अवशेष राशि का भी डीईओ अपने स्तर से समीक्षा करेंगे ।