.jpeg)
उपर्युक्त विषय के संबंध में सूचित करना है कि सभी विद्यालयों में भौतिक रूप से मध्याह्न भोजन योजना संचालन से संबंधित समीक्षात्मक बैठक राज्य स्तर पर Virtual webinar के माध्यम से दिनांक 07.05.2022 को 12:30 बजे अपराह्न से निर्धारित किया गया है। इस Virtual webinar में Vendor के कारण, Grain ( खाद्यान्न) के कारण एवं अन्य कारण से बांधित विद्यालय तथा MIS में माह मार्च 20200 तक की प्रविष्टि एवं दोपहर (IVRS) में Call Not Connected / Completed संबंध में समीक्षा किया जायेगा साथ ही जिलान्तर्गत वैसे प्रखण्ड के प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी भी भाग लेंगे जिस प्रखण्ड में विद्यालय शिक्षा समिति के गठन नहीं होने के कारण मध्याहन भोजन बाधित है Virtual webinar में भाग लेने हेतु डिजिटल लिंक WhatsApp Group एवं विभागीय E-mail पर भेजा जा रहा है।
इस Virtual webinar में सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पी० एम० पोषण योजना, बिहार अपने-अपने जिला अन्तर्गत मध्याह्न भोजन योजना संचालन से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन के साथ बैठक में भाग लेंगे। साथ ही संबंधित प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी को अपने स्तर से Virtual webinar में भाग लेने हेतु निदेशित करेंगे। Virtual webinar में भाग लेने हेतु अपने-अपने मोबाईल / टैबलेट / लैपटॉप आदि में Zoom App Install करेंगे।
आ0सं0-04 / वि016-161 / 2014 675 / विभागीय आदेश सं० 891 दिनांक 26.08.2021 द्वारा श्री मनोज कुमार (भा०प्र०से०), विशेष सचिव को उच्च शिक्षा निदेशालय के स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के नोडल पदाधिकारी प्राधिकृत किया गया था।
2. श्री कुमार के स्थान पर श्री सतीश चन्द्र झा विशेष सचिव को उच्च शिक्षा निदेशालय के स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के नोडल पदाधिकारी के रूप में प्राधिकृत किया जाता है।
3. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से संबंधित संचिकाऐं श्री झा के माध्यम से सचिव, शिक्षा विभाग के समक्ष उपस्थापित किया जायेगा।
4. सक्षम प्राधिकार का अनुमोदन प्राप्त है।
5. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।