.jpg)
Health Insurance Plan प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों व अन्य को कैशलेस इलाज की सुविधा दी जानी है। सरकार इस सुविधा का लाभ पूरे परिवार को देगी जिसमें पति-पत्नी आश्रित दो बच्चे व उनके माता-पिता भी शामिल रहेंगे।
Health Insurance Plan: छह लाख से अधिक शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक व शिक्षणेतर कर्मचारियों को कैशलेस इलाज (Cashless Treatment) देने का खाका तैयार हो गया है। सामूहिक स्वास्थ्य बीमा पालिसी (Group Health Insurance Policy) के लिए 18,500 से लेकर 76 हजार रुपये तक का वार्षिक प्रीमियम तय हुआ है। शिक्षक व अन्य स्वेच्छा से पालिसी ले सकते हैं। इसमें सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज पालिसी लेने के दिन से होने लगेगा।
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh Basic Education Council) के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों व अन्य को कैशलेस इलाज की सुविधा दी जानी है। सरकार इस सुविधा का लाभ पूरे परिवार को देगी, जिसमें पति-पत्नी आश्रित दो बच्चे व उनके माता-पिता भी शामिल रहेंगे। बीमा पालिसी लेने के लिए किसी भी तरह की चिकित्सीय जांच की जरूरत नहीं होगी। बीमा पालिसी लेने के साथ ही सारी सुविधाएं तत्काल प्रभाव से लागू होंगी। इसमें मातृत्व चिकित्सा की सुविधा भी पालिसी लेते ही मिल सकेगी।
परिषदीय शिक्षक व अन्य का बीमा न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड करेगी। इसके तहत सेवारत कर्मचारी की अधिकतम आयु 62 वर्ष व आश्रित माता-पिता की अधिकतम आयु 85 वर्ष होगी। सभी बीमा धारकों को कैशलेस कार्ड दिए जाएंगे, जिसमें प्रदेश व देश के अन्य हिस्सों में स्थित नेटवर्क अस्पताल में कार्ड के आधार पर चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी।
बीमा पालिसी की धनराशि दो, पांच, सात व दस लाख रुपये तक होगी। पालिसी धारक इसे स्वेच्छा से चुन सकता है। बीमा धारक को इस स्वास्थ्य बीमा पालिसी का हर वर्ष नवीनीकरण कराना होगा। यही नहीं बीमा पालिसी के तहत आयुष चिकित्सा भी मान्य होगी।
कैशलेस सामूहिक स्वास्थ्य बीमा पालिसी
• 3 लाख बीमा धनराशि - 18,500 स्वयं, पति या पत्नी - 21,000 स्वयं, पति-पत्नी व दो आश्रित बच्चे - 45,000 स्वयं, पति-पत्नी, दो आश्रित बच्चे व माता-पिता
• 5 लाख बीमा धनराशि - 24,300 स्वयं, पति या पत्नी - 28,000 स्वयं, पति-पत्नी व दो आश्रित बच्चे - 58,000 स्वयं, पति-पत्नी, दो आश्रित बच्चे व माता-पिता
• 7 लाख बीमा धनराशि - 28,100 स्वयं, पति या पत्नी- 32,400 स्वयं, पति-पत्नी व दो आश्रित बच्चे - 65,000 स्वयं, पति-पत्नी, दो आश्रित बच्चे व माता-पिता
• 10 लाख बीमा धनराशि - 34,000 स्वयं, पति या पत्नी - 39,200 स्वयं, पति-पत्नी व दो आश्रित बच्चे - 76,000 स्वयं, पति-पत्नी, दो आश्रित बच्चे व माता-पिता