
e-LOTS (e-Library of Teachers and Students) का कक्षा 1 से 12 के शिक्षकों एवं बच्चों के द्वारा उपयोग हेतु प्रचार-प्रसार के लिए विद्यालयों में फ्लैक्स (बैनर ) का प्रदर्शन कराने के संबंध में राज्य परियोजना निदेशक के आदेश पत्रांक 5355 दिनांक 24.08.2021 का कृपया स्मरण करना चाहेंगे शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के द्वारा कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों के डिजिटल शिक्षण के लिए विकसित पोर्टल / ऐप्प e-LOTS (e-Library of Teachers and Students) का राज्य के प्रतिभावान शिक्षकों एवं बच्चों के उपयोग के लिए दिनांक 12 मई, 2021 को शुभारंभ किया गया है। इस पोर्टल / ऐप्प का उपयोग bepclots.bihar.gov.in पर विजिट कर अथवा Android मोबाइल के Google Play Store से e LOTS App डाउनलोड कर किया जा सकता है।
e-LOTS (e-Library of Teachers and Students) पोर्टल / ऐप्प का शिक्षकों एवं बच्चों द्वारा अधिकाधिक उपयोग सुनिश्चित करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार की आवश्यकता को देखते हुए विद्यालयों में संलग्न नमूना के अनुसार 5 फीट x 3 फीट के फ्लैक्स (बैनर) का प्रदर्शन ( उच्च माध्यमिक / माध्यमिक एवं मध्य विद्यालयों में प्राथमिकता के आधार पर) कराने का निदेश दिया गया था। अतएव निदेशानुसार अनुरोध है कि अपने जिला के सभी विद्यालयों में 5 फीट X 3 फीट के पलैक्स (बैनर) का प्रदर्शन सुनिश्चित कराने की कृपा जाए तथा सभी विद्यालयों में इस कार्य के पूर्ण होने तक निम्न प्रपत्र में प्रतिवेदन इस कार्यालय को प्रतिदिन संध्या 04:00 बजे तक ई-मेल / WhatsApp के माध्यम से उपलब्ध कराया जाय।