बड़ी खबरें

स्कूलों की चल रही एप्प से मॉनीटरिंग के लिए राज्य परियोजना निदेशक श्री कांत शास्त्री ने एक और आदेश जारी कर दिया।

स्कूलों की चल रही एप्प से मॉनीटरिंग के लिए राज्य परियोजना निदेशक श्री कांत शास्त्री ने एक और आदेश जारी कर दिया।

पटना। राज्य में प्राइमरी से लेकर प्लस -टू स्कूलों तक की मॉनीटरिंग एप्प से शुरू हो गयी है। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद को मिली रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर में एक से तीस तारीख तक 8,230 प्राइमरी-मिडिल स्कूलों की मॉनीटरिंग बेस्ट एप्प से हुई। जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सहित सभी संबंधित पदाधिकारियों द्वारा 27 जिलों के प्राइमरी-मिडिल स्कूलों की मॉनीटरिंग हुई। इसी प्रकार सितंबर में एक से तीस तारीख तक 168 सेकेंडरी एवं प्लस-टू स्कूलों की मॉनीटरिंग भी बेस्ट एप्प से हुई। जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सहित सभी संबंधित पदाधिकारियों द्वारा 18 जिलों के सेकेंडरी एवं प्लस टू स्कूलों की मॉनीटरिंग की गयी। इसके मद्देनजर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक श्रीकान्त शास्त्री ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों से रिपोर्ट साझा करते हुए उन्हें निर्देश दिया है कि अचूक रूप से स्कूलों की बेस्ट एप्प से मॉनीटरिंग करायी जाय । अधिकारी लक्ष्य के अनुरूप स्कूलों की मॉनीटरिंग करें, यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

यह भी पढ़ें - 3.57 लाख शिक्षकों को 15% वेतन वृद्धि का लाभ वित्त विभाग से आने के बाद अब नए साल में मिलने की उम्मीद: अपर मुख्य सचिव

शिक्षक कल जुड़ेंगे लाइव सेशन से। 
पटना । राज्य के सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापक, शारीरिक शिक्षक एवं संभाग शिक्षक 24 अक्तूबर को फिट इंडिया स्पोर्ट्स क्विज लाइव सेशन से जुड़ेंगे। इस बाबत बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (प्रारंभिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा) को निर्देश दिये । इसके मुताबिक फिट इंडिया मूवमेंट के बिहार एवं झारखंड के मास्टर ट्रेनर सतनजीव झा 24 अक्तूबर को दस बजे दिन में लाइव सेशन लेंगे।


Buy Amazon Product