.jpg)
पटना। राज्य में सरकारी प्राइमरी से लेकर प्लस-टू स्कूलों तक के लिए खेल सामग्री की खरीददारी होगी।
यह खरीददारी समग्र शिक्षा अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 की वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट में स्पोर्ट्स एंड फिजिकल एजुकेशन मद से होगी। इसके तहत प्रत्येक प्राइमरी स्कूल के लिए पांच हजार रुपये, प्रत्येक मिडिल स्कूल के लिए 10 हजार रुपये तथा प्रत्येक सेकेंडरी एवं प्लस-टू स्कूल के लिए 25 हजार रुपये के प्रावधान किये गये हैं। खेल सामग्री की खरीददारी जिला स्तर पर जेम पोर्टल के माध्यम से होगी । गुणवत्तापूर्ण खेल सामग्री की खरीददारी के लिए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक श्रीकान्त शास्त्री द्वारा सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (प्रारंभिक व समग्र शिक्षा) को निर्देश दिये गये हैं।