
परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों के ऑनलाइन अटेंडेंस के आदेश पर विरोध जताते हुए अधिकारियों का गैर जिम्मेदाराना फरमान बताया है. संघ के प्रमंडलीय संगठन प्रभारी लखन लाल निषाद ने कहा कि शिक्षकों को उचित परिश्रमिक देने में विभाग को कोई रुचि नहीं है, लेकिन इसको परेशान करने का कोई कसर नहीं छोड़ते है. विद्यालय का शैक्षणिक माहौल बेहतर बनाने को प्रखंड स्तर तक अनुश्रवण के लिए पदाधिकारियों को दायित्व दिया गया है. फिर भी एक नया फरमान. शिक्षकों की उपस्थिति पंजी सुबह 9.30 बजे वाट्सएप पर प्रखंड संसाधन केंद्र को देना है. कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी यह बताएं कि जो आदेश दिया है, उसके लिए शिक्षकों को मल्टीमीडिया और डाटा खर्च के लिए पैसा उपलब्ध कराया है.
डीपीओ स्थापना ने किया डॉ राधाकृष्णन की प्रतिमा का अनावरण।
सारण । प्रखंड के बीआरसी भवन परिसर में शिक्षक दिवस पर भव्य एवं ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां बीआरसी भवन में देश प्रथम उपराष्ट्रपति व दूसरे राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन की संगमरमर की प्रतिमा का अनावरण डीपीओ स्थापना निशांत गुंजन, बीडीओ कपूरी ठाकुर, प्रखंड प्रमुख मंजूषा ओझा, बीईओ इन्द्रकांत सिंह, परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह आदि ने संयुक्तरूप से किया। कार्यक्रम में डीपीओ निशांत गुंजन ने शिक्षक दिवस पर जिले के सभी शिक्षकों व शिक्षाविदों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिले का पहला अनूठा व अद्वितीय कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निमार्ता है। इनका सम्मान होना चाहिए। बीडीओ कपूरी ठाकुर ने शिक्षक दिवस पर डा राधाकृष्णन के चरित्र, व्यक्तित्व व कृतित्व की चर्चा करते कहा कि शिक्षक समाज का आदर्श होते है।
बीईओ इन्द्रकांत सिंह के अथक प्रयास से इतना बड़ा कार्य का आयोजन हुआ। वहीं शिक्षक नेता समरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि शिक्षक समाज का सबसे सम्मानित व्यक्ति होता है। अपना जीवन समाज निर्माण में बिता देत है। शिक्षक कभी रिटायर्ड नहीं होता। उन्होंने उनके द्वारा शिक्षा तथा शिक्षकों के लिए दिए योगदान की चर्चा किया। इस मौके पर 400 अवकाशप्राप्त शिक्षकों को कार्यक्रम में आमंत्रित कर शाल, कलम व फूलमाला से सम्मानित किया गया । जहां भोजपुरी के सीने गायक रामेश्वर गोप का गुरु कृपा भजन, लोक गायकी से शिक्षको को खूब आनन्दित किया। इस मौके पर संजय यादव, सचिव विनोद राय, इंद्रजीत महतो, अजीमुल्लाह, शैलेन्द्र पांडेय, रजनीकांत सिंह, पूर्व बीई ओ कमरुद्दीन अंसारी, त्रिपुरारी सिंह, अशोक राय, अवकाशप्राप्त शिक्षक जैनुद्दीन अंसारी, ऐनुल होदा सहित भारी संख्या में शिक्षक शामिल हुए।